img-fluid

रत्ना पाठक बोलीं, पति नसीरुद्दीन शाह के कहने पर छोड़ दिया बालों का कलर…

August 02, 2025

मुंबई। रत्ना पाठक (Ratna Pathak) बॉलीवुड की उन कुछ अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बढ़ती उम्र को बेझिझक स्वीकार किया। रत्ना (Ratna Pathak) अपने बाल काले नहीं करतीं और यह सलाह उनके पति नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने उनको दी थी। रत्ना ने बताया कि बाल रंगने के चक्कर में वह परेशान होती थीं जबसे कलर करना बंद किया राहत है। हालांकि इस वजह से उनको फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए क्योंकि हीरो अभी भी बाल रंग रहे हैं।



नहीं था ऐसे बाल रखने का प्लान
रत्ना पाठक ने बीबीसी हिंदी से अपने हेयर स्टाइल पर भी बात की। उन्होंने बताया, ‘ये हेयरस्टाइल रखने का मेरा कोई प्लान नहीं था। ऐसा नहीं कि मैंने इस पर बहुत सोचा था। सच कहूं तो कई बार मैं इनसे परेशान हो जाती हूं पर यह एक फायदेमंद आइडिया था।’ रत्ना पाठक ने कहा कि जिंदगी में कुछ चीज होने से कोई रोक नहीं सकता। उनसे कब तक बचा जाएगा? वह बोलीं, ‘अगर आप इन चीजों के खिलाफ लड़ने की कोशिश करेंगे तो मूर्ख दिखेंगे, ऐसा मेरा मानना है।’

नसीर ने दिया ये आइडिया
बाल सफेद रखने का आइडिया रत्ना को उनके पति नसीरुद्दीन शाह से आया था। वह बताती हैं, ‘नसीर का इसमें रोल है। उन्होंने मुझसे कहा कि बाल रंगना बंद कर दूं। मैं बता नहीं सकती कि इसमें कितनी राहत है। यह मुश्किल था, मुझे काम के ऑफर मिलने कम हो गए। मेल एक्टर्स जो मेरे ऑपोजिट काम कर सकते थे वो आज तक बाल रंग रहे हैं।’

कम हो गए रोल
रत्ना आगे बोलती हैं, ‘अब मैं दादी-नानी कैटिगरी में आ गई थी और अपनी फिल्मों में दादी-नानी को कितने ही रोल मिलते हैं। इन सबके बाद भी मुझे सफेद बालों में अच्छे रोल्स मिले। इसलिए मुझे लगता है कि एक्टर्स के लिए यह मानवीय चीज स्वीकार करनी जरूरी होती है।’

Share:

  • MP: इंदौर में मां के मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेल रहे बच्चे ने अचानक कमरे में जाकर लगा ली फांसी

    Sat Aug 2 , 2025
    इंदौर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) के एमआईजी थाना क्षेत्र (MIG police station area) में रहने वाले एक 12 साल के मासूम (12 year old Innocent) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। मासूम का 30 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved