मुंबई। रत्ना पाठक (Ratna Pathak) बॉलीवुड की उन कुछ अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने बढ़ती उम्र को बेझिझक स्वीकार किया। रत्ना (Ratna Pathak) अपने बाल काले नहीं करतीं और यह सलाह उनके पति नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) ने उनको दी थी। रत्ना ने बताया कि बाल रंगने के चक्कर में वह परेशान होती थीं जबसे कलर करना बंद किया राहत है। हालांकि इस वजह से उनको फिल्मों के ऑफर मिलने कम हो गए क्योंकि हीरो अभी भी बाल रंग रहे हैं।
नसीर ने दिया ये आइडिया
बाल सफेद रखने का आइडिया रत्ना को उनके पति नसीरुद्दीन शाह से आया था। वह बताती हैं, ‘नसीर का इसमें रोल है। उन्होंने मुझसे कहा कि बाल रंगना बंद कर दूं। मैं बता नहीं सकती कि इसमें कितनी राहत है। यह मुश्किल था, मुझे काम के ऑफर मिलने कम हो गए। मेल एक्टर्स जो मेरे ऑपोजिट काम कर सकते थे वो आज तक बाल रंग रहे हैं।’
कम हो गए रोल
रत्ना आगे बोलती हैं, ‘अब मैं दादी-नानी कैटिगरी में आ गई थी और अपनी फिल्मों में दादी-नानी को कितने ही रोल मिलते हैं। इन सबके बाद भी मुझे सफेद बालों में अच्छे रोल्स मिले। इसलिए मुझे लगता है कि एक्टर्स के लिए यह मानवीय चीज स्वीकार करनी जरूरी होती है।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved