img-fluid

ऋतिक रोशन और जूनियर NTR की ‘वॉर 2’ ने रिलीज से पहले रचा इतिहास

August 02, 2025

डेस्क: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर NTR (Junior NTR) स्टारर वॉर 2 (‘War 2’) का फैन्स लंबे वक्त से इंतजार कर रहे हैं. मेकर्स ने इस फिल्म को दमदार और शानदार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. फिल्म के सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी खूब चर्चे हो रहे हैं. इसी बीच पता चला है कि YRF स्पाई यूनिवर्स की वॉर 2 ने रिलीज से पहले ही इतिहास रच दिया है. दरअसल ऋतिक रोशन-जूनियर NTR की फिल्म एडवांस बुकिंग के मामले में नॉर्थ अमेरिका में धमाल मचा रही है.

वॉर 2 ने नॉर्थ अमेरिकी बाजार (North American Market) में 100,000 डॉलर का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ ये पहली इंडियन फिल्म बन गई है, जिसने इतनी तेजी के साथ नॉर्थ अमेरिका में ये आंकड़ा पार किया है. इतना ही नहीं वॉर 2 ने ये रिकॉर्ड महज सात घंटे के अंदर बनाया है. सबसे तेज़ 100 हज़ार डॉलर तक पहुंचने का रिकॉर्ड इससे पहले एनटीआर जूनियर की एक और बड़ी फिल्म, देवरा के नाम था.


देवरा ने इस साल की शुरुआत में 11 घंटे 37 मिनट में यह मुकाम हासिल किया था. वॉर 2 ने न सिर्फ़ उस रिकॉर्ड को तोड़ा, बल्कि एक नया रिकॉर्ड सेट भी कर दिया. प्री-सेल्स पर नज़र रखने वाले इंडस्ट्री के सूत्रों के अनुसार, वॉर 2 की इतनी डिमांड वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स के अगले चैप्टर के लिए फैन्स की एक्साइटमेंट को दिखाती है. इस फिल्म से हर किसी को बेहद उम्मीदे हैं. ये इसलिए भी खास है, क्योंकि मेकर्स ने अभी तक फिल्म का प्रमोशन या कोई इवेंट होस्ट नहीं किया है.

ऐतिहासिक प्री-सेल्स के बाद वॉर 2 को देखने के लिए फैन्स पहले से ज्यादा बेकरार हो गए हैं. फिल्म में बॉलीवुड और साउथ के दो बड़े सितारे पहली बार एक साथ काम करने जा रहे हैं. सुपरस्टार ऋतिक रोशन और साउथ के जूनियर एनटीआर को एक साथ भिड़ते हुए देखना दर्शकों के लिए मजेदार होने वाला है. इस स्पाई फिल्म में दोनों सितारों के एक्शन सीन्स को खासतौर पर डिजाइन किया गया है. दोनों के बीच जबरदस्त फाइट सीन्स होंगे और एक डांस फेस ऑफ भी होगा.

Share:

  • US ने पाकिस्तान को दी टैरिफ में बड़ी छूट, ट्रंप ने जारी किया नया आदेश

    Sat Aug 2 , 2025
    वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने शुक्रवार को एक नया कार्यकारी आदेश (New Executive Order) जारी किया, जिसमें दुनिया के कई देशों के उत्पादों पर संशोधित टैरिफ लगाने की घोषणा की गई। इस आदेश के तहत जहां भारत से आने वाले उत्पादों पर 25% शुल्क लगाया गया है, वहीं पाकिस्तान […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved