img-fluid

MP : किसानों के लिए मिले रु. 4.79 करोड़ अफसरों ने कारों पर उड़ाए…

August 02, 2025

भोपाल. मध्य प्रदेश (MP) में किसानों (Farmers) के कल्याण के लिए बनाए गए फर्टिलाइजर डेवलपमेंट फंड (FDF) के दुरुपयोग का सनसनीखेज खुलासा हुआ है. विधानसभा में पेश की गई नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG) की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, तकरीबन 5 करोड़ रुपए की रकम, राज्य और जिला स्तर पर गाड़ियों के उपयोग में उड़ गई. विपक्ष अब इसे सरकार और अधिकारियों का गठजोड़ बता रहा है, तो कृषि मंत्री बोल रहे हैं कि गाड़ी नहीं खरीदें क्या?

दरअसल, किसानों के कल्याण के लिए बने फर्टिलाइजर डेवलपमेंट फंड (5.31 करोड रुपए) में से बीते 4 साल में अधिकारियों ने 90 फ़ीसदी रकम यानी करीब 4.79 करोड रुपए गाड़ियों के उपयोग पर खर्च कर दी. लेकिन हद तो तब हो गई जब कृषि मंत्री एदल सिंह कंसाना ने सवाल पूछे जाने पर चौकाने वाला जवाब दिया कि गाड़ी नहीं खरीदें क्या?”


FDF यानी उर्वरक विकास निधि का उद्देश्य किसानों के हित के लिए उर्वरक प्रबंधन में सुधार करना, उन्हें महत्वपूर्ण सहायता प्रदान करना, खाद्य वितरण भंडारण वितरण की निगरानी मॉनिटरिंग निरीक्षण और प्राथमिक कृषि ऋण समितियां को मजबूत करना था. लेकिन CAG की रिपोर्ट कहती है कि इन कार्यों पर नाममात्र खर्च हुआ और गाड़ियों पर करोड़ों उड़ गए.

CAG ने अपनी रिपोर्ट में साफ लिखा है कि पंजीयक, सहकारी समितियों ने उर्वरक विकास निधि की 5.31 करोड़ रुपए में से 4.79 करोड़ रुपए (90%) राशि को किसान कल्याण (छूट, प्रशिक्षण, कृषि उपकरण प्रदान करने) प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के विकास आदि पर व्यय करने के बजाय राज्य और जिला स्तर पर वाहनों के उपयोग पर खर्च किया.

CAG की यह रिपोर्ट विधानसभा में पेश की गई, जिसके बाद विपक्ष इसे नेता, अधिकारी और माफिया का गठजोड़ बता रहा है.

पूर्व कृषि मंत्री और कांग्रेस विधायक सचिन यादव ने कहा, कैग की रिपोर्ट ने यह भी साफ किया कि किसानों के लिए राहत, प्रशिक्षण या उपकरण सप्लाई जैसे बुनियादी कार्यों पर नाममात्र का पैसा खर्च हुआ.

फंड के उद्देश्य दरकिनार रहे, जबकि गाड़ियों पर खर्च चलते रहे. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या किसानों के नाम पर बना पैसा, वाकई कभी किसानों तक पहुंचेगा भी या नहीं?

Share:

  • राजनीति से दूर रहेंगे स्कूल... आंध्र सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला

    Sat Aug 2 , 2025
    डेस्क: आंध्र प्रदेश सरकार (Andhra Pradesh Government) ने स्कूल परिसरों (School Campuses) को लेकर एक कड़ा निर्देश जारी किया है. राज्य के स्कूल शिक्षा निदेशक विजय राम राजू ने शुक्रवार को आदेश जारी करते हुए कहा कि स्कूल परिसर में राजनीतिक दलों (Political Parties) या संगठनों से संबंधित झंडे, शॉल, बैनर या पोस्टर सहित किसी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved