
सिरसा । कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा (Congress MP Kumari Sailja) ने कहा कि हाल ही में हुई भारी वर्षा (The recent Heavy Rainfall) ने हरियाणा सरकार के दावों की (Claims of Haryana Government) पोल खोल दी (Has Exposed) ।
कुमारी सैलजा ने कहा कि गुरुग्राम से लेकर हिसार, सिरसा तक प्रदेश के हालात बदतर हैं । जगह-जगह जलभराव, टूटी सड़कों, बंद नालियों और उखड़े हुए विकास कार्यों ने साफ कर दिया है कि भाजपा-जजपा सरकार के विकास के दावे केवल कागजों तक सीमित हैं। ये सब उस भ्रष्ट तंत्र और लापरवाह प्रशासन की देन है जिस पर आजतक सरकार लगाम नहीं लगा पाई है। सरकार प्रशासनिक और तकनीकी विफलता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए कार्रवाई करें साथ ही हर जिले में एक स्थायी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना हो। सांसद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि 11 साल में भाजपा सरकार ने बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर कोई कार्य नहीं किया बल्कि जो कुछ था वह भी बर्बाद हो रहा है।
मीडिया को जारी बयान में सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि गांव हो या शहर हर जगह जलभराव होने से लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त है। बीमारियों का खतरा बढ़ गया है, स्कूलों और दफ्तरों में पहुंचना मुश्किल हो गया है, किसानों के खेतों में फसलें डूब गई हैं और गरीब मजदूरों के घरों में पानी घुस गया है। सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि यह केवल प्राकृतिक आपदा नहीं है, बल्कि भ्रष्टाचार और निकम्मे तंत्र की देन है। नालियों की सफाई समय पर नहीं हुई, ड्रेनेज सिस्टम वर्षों से अधर में है, और प्रशासन के पास आपदा से निपटने की कोई ठोस योजना नहीं है।
सांसद कुमारी सैलजा ने सवाल किया कि करोड़ों रुपये की योजनाएं कहां गईं? किस जेब में समा गईं वो राशियां, जिनसे शहरों व गांवों को जलभराव मुक्त किया जाना था? सांसद कुमारी सैलजा ने राज्य सरकार से मांग की कि तुरंत प्रभाव से जल निकासी के पुख्ता इंतजाम किए जाएं, जिन किसानों और गरीब परिवारों को नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए, प्रशासनिक और तकनीकी विफलता के लिए जिम्मेदार अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और हर जिले में एक स्थायी आपदा प्रबंधन नियंत्रण कक्ष की स्थापना हो।
सांसद ने कहा कि कांग्रेस पार्टी प्रदेश की जनता के साथ खड़ी है और हम हर स्तर पर जनता की आवाज़ उठाते रहेंगे। जनता को उनके अधिकार दिलवाने के लिए कांग्रेस पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। कुमारी सैलजा ने कहा कि बारिश से हिसार के लघु सचिवालय की छत लीक हो गई। जिसके बाद तीसरी और चौथी मंजिल में पानी आ गया। जिसके बाद इसकी लिफ्ट पानी की वजह से बंद हो गई है। हांसी के लघु सचिवालय की बिल्डिंग भी लीक हो गई है।
सांसद कुमारी सैलजा ने कहा कि उनके सिरसा लोकसभा क्षेत्र के गांव बड़ागुढ़ा में तो बरसात से हुए जलभराव के कारण मरीजों का सरकारी अस्पताल तक पहुंचना दूभर हो गया है, इस अस्पताल से क्षेत्र के 40 गांव जुड़े हुए है। प्रशासन को इस दिशा में जल्द से जल्द उचित कदम उठाना चाहिए। दूसरी ओर ऐलनाबाद विधानसभा क्षेत्र के अनेक गांवों में बरसात से फसलों को भारी नुकसान हुआ है, सरकार को विशेष गिरदावरी करवाकर पीड़ितों को मुआवजा देना चाहिए। सांसद कुमारी सैलजा ने आरोप लगाया कि 11 साल में भाजपा सरकार ने बुनियादी ढांचे में सुधार को लेकर कोई कार्य नहीं किया बल्कि जो कुछ था वह भी बर्बाद हो रहा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved