
नई दिल्ली । असम (Assam) के कामरूप जिले में स्कूल परिसर (School Campus) में कक्षा 6 की छात्रा (Girl Student) के यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है। इस आरोप में 11वीं कक्षा के सात छात्रों को हिरासत में लिया गया है। रंगिया के सीनियर पुलिस अधिकारी ने शनिवार को कहा, ‘शिकायत के आधार पर हमने 7 छात्रों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। इस मामले में आगे की जांच चल रही है।’ स्कूल प्रशासन ने शुक्रवार को पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी थी। इससे पहले, छात्रा के परिवार वालों ने स्कूल पहुंचकर शिकायत की थी।
रंगिया पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी नाबालिग हैं और उनकी पूछताछ मौजूदा कानून के तहत की जा रही है। एक अधिकारी ने कहा, ‘जिन छात्रों पर आरोप लगा है उनसे पूछताछ की जारी है। स्कूल प्रशासन और अन्य छात्रों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। साथ ही, पीड़ित छात्रा का भी बयान लिया गया है।’ उन्होंने कहा कि स्कूल प्रशासन जांच में हमारा सहयोग कर रहा है। हम सभी डिजिटल साक्ष्य एकत्र करने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी फुटेज भी शामिल है।
गोलाघाट जिले में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई
दूसरी ओर, असम के गोलाघाट जिले में तीन भाइयों ने चोरी के आरोप में दो युवकों की बेरहमी से पिटाई कर दी। पुलिस के अनुसार, आरोपियों में से एक भारतीय जनता पार्टी का स्थानीय नेता है जबकि दूसरा असम छात्र संघ से जुड़ा है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि सरूपथार क्षेत्र के गेलाबिल में शुक्रवार को यह घटना हुई। दो युवकों की बुरी तरह पिटाई की गई और उनके साथ अमानवीय बर्ताव किया गया। उनके शरीर पर नमक और मिर्च का घोल डालकर यातनाएं दी गईं। अधिकारी ने कहा कि युवकों को चोरी में कथित संलिप्तता के लिए यह सजा दी गई। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तीनों आरोपियों के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। तीनों भाई घटना के बाद से फरार हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved