img-fluid

3 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 03, 2025

1. डोनाल्ड ट्रंप के दोबारा अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद भारत-US में बढ़ा व्यापार, तेल की खरीद में 51% की वृद्धि

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के जनवरी 2025 में दोबारा राष्ट्रपति (President) बनने के बाद, भारत (India) ने अमेरिका (US) से ऊर्जा की खरीद काफी बढ़ा दी है। आंकड़ों के मुताबिक, 2025 के पहले छह महीनों में भारत ने अमेरिका से जितना कच्चा तेल खरीदा, वह पिछले साल की तुलना में 51% ज्यादा है। ऊर्जा की खरीद में यह तेजी, अमेरिका के साथ व्यापार संबंधों को पुनर्संतुलित करने की भारत की प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जो ट्रंप प्रशासन की बड़ी मांगों में से एक है। तरलीकृत प्राकृतिक गैस (LNG) का आयात भी काफी बढ़ा है। एलएनजी का आयात वित्त वर्ष 2023-24 में 1.41 अरब डॉलर था, जो वित्त वर्ष 2024-25 में दोगुना होकर 2.46 अरब डॉलर हो गया है। इस तेजी का कारण फरवरी 2025 में ट्रंप और पीएम नरेंद्र मोदी के बीच हुआ एक समझौता है, जिसमें दोनों नेताओं ने ऊर्जा सहयोग बढ़ाने की प्रतिबद्धता जताई थी। भारत ने 2024 तक अमेरिका से ऊर्जा खरीद को 15 अरब डॉलर से बढ़ाकर 25 अरब डॉलर करने का लक्ष्य रखा है। साथ ही, दोनों देशों के बीच कुल व्यापार को 2030 तक 200 अरब डॉलर से बढ़ाकर 500 अरब डॉलर करने की योजना है।

2. पहलगाम हमले के बाद देश से निकाली गई पाकिस्तानी महिला को मिलेगा आगंतुक वीजा : गृह मंत्रालय

केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख हाई कोर्ट (Jammu-Kashmir and Ladakh High Court) को सूचित किया कि उसने पाकिस्तानी नागरिक रक्षंदा राशिद (Pakistani citizen Rakhshanda Rashid) को आगंतुक वीजा देने का फैसला किया है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निष्कासित कर दिया गया था। फैसले के अनुसार, रक्षंदा राशिद को जम्मू से निष्कासित कर दिया गया था, जिसके बाद अदालत ने महिला की ओर से भारत लौटने की इजाजत मांगने वाली याचिका खारिज कर दी थी। हालांकि, न्यायालय ने स्पष्ट किया कि गृह मंत्रालय का यह आदेश किसी प्रकार की मिसाल के रूप में नहीं देखा जाना चाहिए। रक्षंदा राशिद ने 35 साल पहले जम्मू में भारतीय नागरिक शेख जहूर अहमद से विवाह किया था। उन्हें उन पाकिस्तानी नागरिकों की सूची में शामिल कर देश से निकाला गया, जिन्हें सरकार ने 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद वापस भेजने का फैसला किया था। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने गृह मंत्रालय की ओर से अदालत को बताया कि इस मामले की विशिष्ट परिस्थितियों को देखते हुए मंत्रालय ने विचार-विमर्श के बाद उन्हें आगंतुक वीजा देने का निर्णय लिया है।

3. जम्मू-कश्मीर : कुलगाम में तीन दिन से भीषण एनकाउंटर जारी, अब तक 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच पिछले तीन दिनों से चल रही मुठभेड़ (encounter) आज भी जारी है. अखल के जंगलों में कल पूरी रात विस्फोट और गोलीबारी जारी रही. भारतीय सेना के सूत्रों ने बताया कि यह इस वर्ष का सबसे बड़ा ऑपरेशन हो सकता है. इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने अब तक तीन आतंकियों को ढेर करने में सफलता पाई है. एक जवान भी घायल हुआ है. इस आतंक रोधी अभियान में हाईटेक सर्विलांस सिस्टम और स्पेशल पैरा फोर्स के जवान शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी और सेना की 15वीं कोर के कमांडर इस एंटी-टेरर ऑपरेशन पर कड़ी नजर रख रहे हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक बयान में कहा कि स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG), सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की एक जॉइंट टीम अखल के जंगलों में चल रहे इस आतंकवाद विरोधी अभियान में लगी हुई है.


4. धर्मांतरण के खेल में विदेशों से फिंडिंग…. छांगुर बाबा के साम्राज्य का पता लगाने में जुटी पुलिस

धर्मांतरण (Conversion) के खुलासे के बाद देश भर में चर्चा का विषय बने जलालुद्दीन उर्फ छांगुर (Jalaluddin alias Changur) के गिरोह ने 300 करोड़ रुपये से अधिक की सम्पत्ति बनाई। धर्मांतरण के धंधेबाज छांगुर बाबा (Changur Baba) का साम्राज्य कितना बड़ा है? यह पता लगाने में जुटी पुलिस और प्रशासन को बाकायदा दस्तावेज मिले हैं। छांगुर गिरोह के साथ तीन हजार से अधिक लोग जुड़े होने के साक्ष्य मिले है पर इसमें करीब 400 लोग ऐसे है जो मुख्य रूप से इस गिरोह के लिए ही पिछले कई सालों से काम करते रहे। पाकिस्तान, दुबई, कनाडा, नेपाल और सऊदी अरब से छांगुर को फंडिंग की जाती रही। पांच जुलाई से 31 जुलाई के बीच एटीएस, ईडी और बलरामपुर पुलिस (Balrampur Police) की जांच रिपोर्ट में ऐसे ही कई तथ्य साक्ष्यों के साथ सामने आए है।

मालेगांव ब्लास्ट केस (Malegaon Blast Case) में बरी होने के बाद साध्वी (Sadhvi ) प्रज्ञा सिंह ठाकुर (pragya singh thakur) ने मामले की जांच कर रहे अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शनिवार को मुंबई में मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि उनसे जबरदस्ती प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और भाजपा नेता राम माधव जैसे नाम लेने को कहा गया, ताकि उन्हें ब्लास्ट से जोड़ा जा सके। साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि मुझ पर मानसिक और शारीरिक रूप से अत्याचार किया गया। टॉर्चर इतना अधिक था कि मेरे फेफड़े तक खराब हो गए। मुझे अस्पताल में भी गैरकानूनी रूप से हिरासत में रखा गया।” उन्होंने कहा कि अफसरों ने झूठे बयान देने का दबाव बनाया, लेकिन उन्होंने असत्य नहीं बोला। साधवी ने कहा कि धर्म की जीत हुई है। सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि सत्य की जीत हुई है। धर्म और सत्य हमारे पक्ष में थे, इसलिए हमारी विजय निश्चित थी। ‘सत्यमेव जयते’ यह मैंने पहले भी कहा था और आज यह सिद्ध हो गया है। विधर्मियों और देशद्रोहियों के मुंह काले हुए हैं, उन्हें करारा जवाब मिला है। देश हमेशा से धर्म और सत्य के साथ रहा है और हमेशा रहेगा। उन्होंने पूरा मामला कांग्रेस के द्वारा बनाने का भी आरोप लगाया।

6. UP : गोंडा में बड़ा हादसा, श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो नहर में गिरी, 11 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश (UP) के गोंडा (Gonda) जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accidents) में 11 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा इटियाथोक थाना क्षेत्र में उस समय हुआ जब दर्शन के लिए जा रही बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई. बोलेरो में कुल 15 लोग सवार थे, जिनमें से 11 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग दर्शन के लिए निकले थे, तभी यह घटना घटी. जानकारी के मुताबिक, घटना गोंडा जिले के इटियाथोक थाना क्षेत्र के रहरा गांव की है. बोलेरो में सवार सभी लोग दर्शन के लिए जा रहे थे. भारी बारिश के चलते गाड़ी नियंत्रण से बाहर हो गई और नहर में जा गिरी. हादसे में 11 लोगों की मौत की अपुष्ट सूचना है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हैं.


7. ‘तेजस्वी यादव के पास दो EPIC नंबर तो क्या उनके पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं’, भाजपा ने उठाए गंभीर सवाल

बिहार (Bihar) में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण (Voter List Revision) के मामले पर खूब हंगामा जारी है। बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने दावा किया कि उनका नाम ही मतदाता सूची से गायब है और उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) की एसआईआर की पूरी कवायद को सवालों के घेरे में खड़ा करने की कोशिश की। हालांकि चुनाव आयोग ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि तेजस्वी यादव का नाम नहीं कटा है और वोटर लिस्ट जारी कर दी। हालांकि इस पूरे घटनाक्रम से पता चला कि तेजस्वी यादव के दो EPIC नंबर हैं। भाजपा ने तुरंत इस मुद्दे को लपकते हुए सवाल किया कि क्या तेजस्वी यादव के पास दो वोटर आईडी कार्ड हैं? भाजपा सांसद संबित पात्रा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘राजद नेता और बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने 1 अगस्त को बिहार में एसआईआर के बाद जो मतदाता सूची जारी की, उसे लेकर भ्रम फैलाने की कोशिश की। तेजस्वी यादव ने दावा किया कि इस मतदाता सूची में मेरा नाम नहीं है। तो क्या मैं इस बार के चुनाव में भाग ले पाऊंगा? उस समय तेजस्वी यादव ने अपने मोबाइल को दिखाते हुए EPIC नंबर बताया। तेजस्वी यादव ने जो EPIC नंबर दिया, वो है RAV2916120। यह नंबर तेजस्वी यादव ने मोबाइल पर भी डालकर दिखाया और दावा किया कि उनका नाम मतदाता सूची में नहीं आ रहा है।’

8. सैंपल की जांच के लिए केंद्र सरकार लाएगी नई गाइडलाइन, दिल्ली हाई कोर्ट में दी जानकारी

कोरोना (Corona) के सैंपल (Sample) एकत्र करने को लेकर अपनाई जाने वाले स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (Standard Operating Procedure) के मामले में केंद्र सरकार (Central Government) ने दिल्ली हाई कोर्ट (Delhi High Court) में सुनवाई के दौरान बताया कि देशभर में जांच को लेकर लिए जाने वाले सैंपल को इकट्ठा करने और उन्हें लैब तक पहुंचाने के लिए जल्द ही नए नियम (New Guidelines) बनाये जा रहे हैं. ये नियम पहले ही मंजूर हो चुके है और अगले तीन महीनों में इन्हें अधिसूचित (Notified) कर दिया जायेगा. दिल्ली हाई कोर्ट में जस्टिस अनीश दयाल की बेंच में स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस बाबत अपनी रिपोर्ट दाखिल की. स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोर्ट में दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि इसके लिए चार अलग-अलग विशेषज्ञ कमेटियां बनाई गई थी. इन कमेटियों ने काफी विचार विमर्श के बाद नियमों का ड्राफ्ट तैयार किया, जिसे बाद में डायरेक्टर जनरल आफ हेल्थ सर्विसेज ने भी मंजूरी दे दी.


9. सेना के अधिकारी ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों पर बरसाए लात-घूंसे

जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के श्रीनगर एयरपोर्ट (Srinagar Airport) पर ज्यादा सामान (Extra Luggage) ले जाने को लेकर सेना के अधिकारी (Army Officer) ने स्पाइसजेट के कर्मचारियों (SpiceJet Employees) के साथ मारपीट (Assault) की. स्पाइसजेट के एक बयान के अनुसार यह घटना 26 जुलाई की है. दिल्ली जाने वाले एक सैन्य अधिकारी के पास 16 किलो वजन के दो केबिन लगेज थे. डोमेस्टिक फ्लाइट में 7 किलो से ज्यादा वजन वाले केबिन लगेज पर अतिरिक्त चार्ज किया जाता है. एयरलाइन के मुताबिक जब सेना के अधिकारी को ये जानकारी दी गई तो उन्होंने एक्स्ट्रा पैसे देने से मना कर दिया और और बोर्डिंग प्रक्रिया पूरी किए बिना ही जबरदस्ती एयरोब्रिज में एंट्री कर गया. ये विमानन सुरक्षा प्रोटोकॉल का उल्लंघन है. जब स्टॉफ ने सेना के अधिकारी को रोकने की कोशिश को तो उसने पीटना शुरू कर दिया. बगल में रखे एक स्टैंड से कर्मचारी पर हमला कर दिया.

10. डायबिटीज से लेकर हार्ट के रोगियों तक को बड़ी राहत, सरकार ने घटाए 35 जरूरी दवाओं के दाम

देशभर के मरीजों (Patients) को बड़ी राहत देने के लिए नेशनल फार्मास्यूटिकल प्राइसिंग अथॉरिटी (National Pharmaceutical Pricing Authority) ने 35 जरूरी दवाओं (Medicines) के दाम घटा (Reduced Price) दिए हैं. ये दवाएं कई बड़ी फार्मा कंपनियों द्वारा बेची जाती हैं और इनमें एंटी-इंफ्लेमेटरी, हार्ट, एंटीबायोटिक, डायबिटीज और साइकिएट्रिक जैसी अहम दवाएं शामिल हैं. केमिकल्स और फर्टिलाइजर्स मंत्रालय (Fertilizers Ministry) ने एनपीपीए के प्राइस रेगुलेशन के आधार पर यह अधिसूचना जारी की. नए दाम लागू होने के बाद लंबे समय से क्रॉनिक कंडीशंस मैनेज कर रहे मरीजों को सीधे फायदा मिलेगा. सूत्रों के मुताबिक, जिन प्रमुख फिक्स्ड डोज कॉम्बिनेशन्स की कीमतें घटाई गई हैं, उनमें एसिक्लोफेनैक-पैरेसिटामॉल-ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन, एमॉक्सीसिलिन और पोटैशियम क्लेवुलानेट, एटोरवास्टेटिन कॉम्बिनेशन्स और नए ओरल एंटी-डायबिटिक कॉम्बिनेशन्स जैसे एंपाग्लिफ्लोज़िन, सिटाग्लिप्टिन और मेटफॉर्मिन शामिल हैं. उदाहरण के लिए, डॉ. रेड्डीज लैब्स द्वारा मार्केट की जाने वाली एक एसिक्लोफेनैक-पैरेसिटामॉल-ट्रिप्सिन काइमोट्रिप्सिन टैबलेट अब 13 रुपये में मिलेगी, जबकि कैडिला फार्मास्यूटिकल्स की वही टैबलेट 15.01 रुपये में उपलब्ध होगी.

Share:

  • सोमवार का राशिफल

    Mon Aug 4 , 2025
    युगाब्ध-5126, विक्रम संवत 2082, राष्ट्रीय शक संवत-1947 सूर्योदय 05.44, सूर्यास्त 06.48, ऋतु – वर्षा श्रावण शुक्ल पक्ष दशमी, सोमवार, 04 अगस्त 2025 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष : व्यवसायिक अभ्युदय भी होगा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved