img-fluid

पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकत, सियासी अटकलें तेज…

August 04, 2025

नई दिल्ली. राजधानी दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने राष्ट्रपति (President) द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) से मुलाकात की है. इस मुलाकात में क्या चर्चा हुई, इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन दोनों की मुलाकात को बेहद अहम माना जा रहा है. यह प्रधानमंत्री की यूनाइटेड किंगडम और मालदीव की हालिया यात्रा के बाद राष्ट्रपति से पहली मुलाकात थी. प्रधानमंत्री के मुलाकात के बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भी  राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाकात की.

उपराष्ट्रपति चुनाव के ऐलान के बीच बढ़ा सियासी तापमान
प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह की मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल पैदा कर दी है. यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए प्रक्रिया शुरू हो गई है. चुनाव आयोग ने एक अगस्त को उपराष्ट्रपति के चुनाव के तारीखों का ऐलान किया है. उपराष्ट्रपति के चुनाव के लिए 9 सितंबर को वोटिंग होगी.


धनखड़ के इस्तीफे के बाद खाली हुआ था पद
21 जुलाई, 2025 को जगदीप धनखड़ ने भारत के उपराष्ट्रपति पद से अपने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए इस्तीफा दिया. मानसून सत्र के पहले दिन की समाप्ति के बाद उन्होंने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति मुर्मू को सौंपा था.

बिहार में SIR प्रक्रिया पर घमासान
दूसरी ओर, बिहार में चुनाव आयोग द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) प्रक्रिया को लेकर विवाद चल रहा है. इस प्रक्रिया को लेकर लगातार विपक्ष सवाल उठा रहा है. इस मुद्दे को लेकर संसद के दोनों सदनों में विपक्ष चर्चा चाहती है, लेकिन सरकार चर्चा करवाने के लिए तैयार नहीं है. इसी कारण संसद का कामकाज प्रभावित हो रहा है.

फ़िलहाल प्रधानमंत्री मोदी और गृहमंत्री शाह की राष्ट्रपति मुर्मू से मुलाक़ात का असली कारण अब तक पता नहीं है. हालांकि, मुलाकात ने राजनीतिक गतिविधियों को और तेज कर दिया है.

अमेरिका-रूस मुद्दे के बीच भी बढ़ी हलचल
ये मुलाकात ऐसे समय में भी हुई जब भारत का मित्र देश अमेरिका द्वारा भारत पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने और रूस से सैन्य साजो-सामान व कच्चा तेल खरीदने के चलते पेनल्टी लगाने का ऐलान किया गया है.

गौरतलब है कि इससे पहले 16 जुलाई 2025 को भी प्रधानमंत्री मोदी ने मानसून सत्र शुरू होने से पहले राष्ट्रपति मुर्मू से राष्ट्रपति भवन में भेंट की थी.

Share:

  • झारखंडः चक्रधरपुर में 3 जगह IED विस्फोट, नक्सलियों ने उड़ाया रेलवे ट्रैक, एक कर्मचारी की मौत..

    Mon Aug 4 , 2025
    चक्रधरपुर। झारखंड (Jharkhand) में एक के बाद एक लगातार तीन धमाके (Three Consecutive Explosions) हुए। यहां के चक्रधरपुर रेलमंडल (Chakradharpur Railway Division) में नक्सलियों (Naxalites) ने बंद के दौरान रविवार को 11 घंटे के भीतर तीन जगह आईईडी विस्फोट (IED blast) कर रेलवे ट्रैक को उड़ा दिया। विस्फोट में एक गैंगमैन की मौत हो गई, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved