मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) हिंदी फिल्मों में अपने आइटम नसॉन्ग से अलग पहचान बना चुकी हैं। अब मेकर्स अपनी फिल्मों में तमन्ना (Tamanna Bhatia) का एक गाना रखना फिल्म का हिट होना समझते हैं। तमन्ना अपनी फिल्मों के साथ निजी जिंदगी को लेकर भी खबरों में बनी रहती हैं। एक्ट्रेस का नाम विराट कोहली से जुड़ चुका है। ये भी खबर सामने आई थी कि वो पाकिस्तानी क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक से शादी करने जा रही है। दोनों की साथ की एक तस्वीर वायरल हुई थी। अब एक्ट्रेस ने इस खबर पर अपनी बात रखी है।
विराट के साथ अफेयर की अफवाह
तमन्ना ने यह भी बताया कि यह पहली बार नहीं है जब उनका नाम किसी ऐसे इंसान से जोड़ा गया, जिसे वो ठीक से जानती भी नहीं। उन्होंने विराट कोहली का उदाहरण दिया और कहा, ‘मुझे बहुत बुरा लग रहा है क्योंकि मैं उनसे सिर्फ एक बार ही मिली थी। उसके बाद मैं विराट से कभी नहीं मिली’। दोनों की मुलाकात एक विज्ञापन शूट के दौरान सिर्फ एक बार हुई थी, फिर भी उन्हें लेकर भी कई अफवाहें उड़ चुकी हैं।
अपना नाम गूगल पर करती हैं सर्च
तमन्ना ने बताया कि शुरुआत में ऐसी बातें उन्हें परेशान करती थीं, लेकिन समय के साथ उन्होंने इन पर ध्यान देना छोड़ दिया है। तमन्ना ने कहा, “हर बात पर रिएक्ट नहीं कर सकते। मैं कभी-कभी खुद को गूगल करती हूं ताकि यह जान सकूं कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं।” उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पब्लिक ओपिनियन उनके करियर में अहम भूमिका निभाता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved