
वाशिंगटन। अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने भारत (India) पर टैरिफ (Tariff) और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि शुल्क कब और कितना बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूसी तेल खरीद (Buying Russian oil.) को लेकर ऐसा कदम उठा सकते हैं। हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी शुल्क और रूसी तेल खरीद पर जुर्माना लगाया था।
ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, ‘भारत न सिर्फ रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि मोटा मुनाफा कमाने के लिए खुले बाजार में बेच रहा है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रूसी युद्ध मशीन के चलते यूक्रेन में कितने लोग मर रहे हैं।’
भारत पर 25 प्रतिशत शुल्क और रूस के साथ व्यापार पर ‘जुर्माना’ लगाने की घोषणा के एक दिन बाद, ट्रंप ने गुरुवार को सोशल मीडिया मंच पर लिखा, ‘मुझे परवाह नहीं है कि भारत रूस के साथ क्या करता है। मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वे अपनी ‘मृत अर्थव्यवस्थाओं’ को एक साथ कैसे नीचे ले जा सकते हैं।’
पहले क्यों लगाया था ज्यादा टैरिफ
ट्रंप ने बुधवार को ब्रिक्स समूह और नई दिल्ली के साथ ‘भारी’ व्यापार घाटे का हवाला दिया और कहा कि अमेरिका इस समय भारत के साथ बातचीत कर रहा है। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में कहा, ‘हम अभी बातचीत कर रहे हैं और इसमें ब्रिक्स का मसला भी शामिल है। आप जानते हैं, ब्रिक्स मूलतः अमेरिका विरोधी देशों का एक समूह है और भारत इसका सदस्य है। यह अमेरिकी मुद्रा पर हमला है और हम किसी को भी ऐसा नहीं करने देंगे।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved