
देहरादून । उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही भारी बारिश (Heavy Rain) कहर बरपा रही है। बारिश के कारण तीन लोगों की मौत होने की खबर है। इस बीच मौसम विभाग (Meteorological Department) ने मंगलवार को तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों में सोमवार को भी भारी बारिश जारी रही। इससे तीन लोगों की मौत हो गई और सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हल्द्वानी के पास भाखड़ा नदी की तेज धाराओं में सोमवार को एक व्यक्ति बह गया, जबकि रविवार को हल्द्वानी रोड पर भुजियाघाट के पास उफनती नदी में दो लोग डूब गए।
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र ने बताया कि रुद्रप्रयाग जिले में रात भर हुए भूस्खलन के बाद पहाड़ी से गिरे पत्थरों और मलबे में दो दुकानें दब गईं। देहरादून में सोमवार को रात भर भारी बारिश जारी रही। जिला प्रशासन ने स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों को दिन भर के लिए बंद कर दिया।
राज्य की प्रमुख नदियां उफान पर हैं। इनमें हरिद्वार में गंगा और काली नदी भी शामिल हैं। मौसम विभाग ने सोमवार और मंगलवार को नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश और मंगलवार को उधम सिंह नगर, पौड़ी और देहरादून में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
रविवार को उधम सिंह नगर जिले में भी बाढ़ जैसी स्थिति बनी रही। बाजपुर में लेवड़ा नदी और उससे निकलने वाली धाराओं का जलस्तर बढ़ गया। इससे रामपुर-नैनीताल मुख्य मार्ग पर इंद्रा कॉलोनी में रहने वाले परिवार और चकरपुर, लखनपुर, मुड़िया पिस्तोर और बरहैनी गांवों में रहने वाले लोग प्रभावित हुए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिलाधिकारियों से बात की और राज्य में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए उन्हें अपनी टीमों के साथ ग्राउंड जीरो पर बने रहने को कहा। धामी ने कहा कि जलभराव से निपटने के लिए सभी तैयारियां पहले से कर ली जाएं और बारिश से फसलों को हुए नुकसान का जल्द आकलन किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved