img-fluid

मेट्रो साइट से गिरी लोहे की रॉड, रिक्शा की छत तोड़ते हुए शख्स के माथे में धंसी; खून से लथपथ

August 06, 2025

नई दिल्‍ली । मुंबई के भिवंडी(Bhiwandi, Mumbai) में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा(Tragic accident) है, जिसमें 20 साल के सोनू अली(Sonu Ali) नाम के लड़के को गंभीर चोट(Serious injury) आई। दरअसल, निर्माणाधीन मेट्रो साइट से लोहे की रॉड अचानक गिर गई और उसके सिर में जा धंसी। वह खून से लथपथ हो गया। यह हादसा उस समय हुआ जब सोनू ऑटोरिक्शा में सफर कर रहा था। घटना थाने-भिवंडी मेट्रो रूट पर नरपोली-धमनकर नाका के पास हुई। वायरल वीडियो में सोनू रिक्शा की पिछली सीट पर बैठा दिख रहा है और उसकी सफेद शर्ट खून से सन गई थी।


वीडियो में दिख रहा है कि लोहे की रॉड रिक्शा की छत को चीरती हुई सोनू के माथे में धंस जाती है। आसपास के लोग घायल सोनू का वीडियो बनाने में लगे हुए हैं। वह गंभीर रूप से घायल है, लेकिन होश में था। मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन डेवलपमेंट अथॉरिटी (MMRDA) ने इस घटना पर गहरा दुख जताया। इसने कहा कि सिविल कॉन्ट्रैक्टर अफकॉन्स और जनरल कंसल्टेंट सिस्ट्रा-सीईजी-सिस्ट्रा इंडिया के सिक्योरिटी चीफ अस्पताल पहुंचे ताकि सोनू को तुरंत और पूरी मेडिकल सुविधा दी जा सके।

ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना

एमएमआरडीए ने अफकॉन्स को निर्दश दिया कि घायल सोनू के इलाज का सारा खर्च उठाया जाए। साथ ही, हरसंभव उसकी मदद करें। ठेकेदार पर 50 लाख रुपये और कंसल्टेंट फर्म पर 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। MMRDA ने कहा कि मेट्रो लाइन 2बी के चीफ सेफ्टी मैनेजर की अगुवाई में जांच शुरू की गई है। शुरुआती जांच के नतीजों के आधार पर आगे कार्रवाई होगी और सुरक्षा में सुधार के लिए तुरंत कदम उठाए जाएंगे।

Share:

  • बिहार में 'डॉग बाबू', मोनालिसा के बाद अब एक नया फर्जीवाड़ा, ट्रंप के आवास प्रमाण पत्र का आया आवेदन, FIR दर्ज

    Wed Aug 6 , 2025
    समस्तीपुर । बिहार (Bihar) में गहन मतदाता पुनरीक्षण के दौरान ‘डॉग बाबू’ (Dog Babu) का निवास प्रमाण पत्र बनाए जाने के फर्जीवाड़े का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा है। इस बीच मोनालिसा (Monalisa) के बाद अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) के आवास प्रमाण पत्र बनाने का ऑनलाइन आवेदन आया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved