
इंदौर। प्रथम दृष्टया, दिनांक 30.07.2025 का आक्षेपित आदेश भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (Indian Civil Defence Code), 2023 की धारा 163(2) के तहत मोटर वाहन अधिनियम (Motor Vehicles Act), 1988 की धारा 129 और 194-डी के प्रभावी कार्यान्वयन हेतु शक्तियों का प्रयोग करते हुए पारित किया गया है और वह भी माननीय सर्वोच्च न्यायालय की सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जारी निर्देशों के अनुपालन में 29.07.2025 को आयोजित बैठक के बाद। इसलिए, इस स्तर पर, अंतरिम राहत का कोई मामला नहीं बनता।
चूँकि इस याचिका में इंदौर शहर (Indore City) की यातायात समस्या (Traffic problem) से संबंधित मुद्दा शामिल है, अतः इस याचिका को रिट याचिका संख्या 12234/2019 (जनहित याचिका) के साथ समतुल्य सुनवाई हेतु सूचीबद्ध किया जाता है। इस बीच, प्रतिवादियों को इस मामले में जवाब दाखिल करने के निर्देश दिए जाते हैं। DOC-20250806-WA0019.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved