मुंबई । मोहित सूरी की सैयारा (Mohit Suri, Saiyara) से अहान पांडे और अनीत पड्डा (Aahan Pandey and Anit Padda) ने बॉलीवुड डेब्यू किया. 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म का अभी तक खुमार जारी है. पहले हाउसफुल 5, रेड 2, जैसी इस साल रिलीज हुई फिल्मों को पछाड़ते हुए अहान पांडे की इस फिल्म ने अब कई सारी आइकॉनिक रोमांटिक फिल्मों को भी रौंद दिया है. अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर फिल्म ने 21 करोड़ के कलेक्शन के साथ ओपनिंग की थी जो किसी भी नोसिखिया के लिए उपलब्धि से कम नहीं है.
सैयारा का क्रेज दर्शकों के सिर चढ़कर बोल रहा है. देशभर के थिएटर से कई वीडियोज सामने आए जिन्होंने सोशल मीडिया पर धूम मचा रखी है. इन वीडियोज में कपल अहान और अनीत स्टारर फिल्म देखकर फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं. कोई कपल सिनेमाघर में सिसक-सिसकर रोते दिखता है, तो कोई कपल कुछ और ही पागलपन करते दिखता है. हद तो तब हो गई जब एक इंसान हाथों में ड्रीप लगाकर फिल्म देखने पहुंचा था.
क्या ‘सैयारा’ देख रोने के मेकर्स ने दिए थे पैसे?
हाल ही में एक इंटरव्यू में, ‘सैयारा’ के निर्माता और YRF के सीईओ, अक्षय विधानी ने पेड वीडियो की बात को खारिज कर दिया और बताया कि सभी वायरल वीडियो ऑर्गेनिक हैं. उन्होंने कहा, ‘थिएटर में कोई भी व्यक्ति प्लांट नहीं किया गया था’. वो आगे कहते हैं, ‘चाहे वो ड्रिप लगाकर फिल्म देखने पहुंचा व्यक्ति हो, स्क्रीन पर चिल्लाने वाला हो, या वह आदमी जिसने अपनी शर्ट उतारकर डांस किया – ये सभी असली फैंस हैं जो असली भावनाओं के साथ रिएक्शन दे रहे हैं. यह मजेदार है जब आपको लोगों से कॉल आने लगती हैं जो आपको बताते हैं कि उन्होंने कितना रोया, और आप असल में इसके लिए उनका धन्यवाद कर रहे होते हैं.’
YRF ने तोड़ी चुप्पी
वो आगे कहते हैं, ‘आप खुद को कहते हुए पाते हैं, ‘हम खुश हैं कि आप रोए,’ क्योंकि यही वह भावनात्मक जुड़ाव है जो मोहित ने इतने लंबे समय बाद बनाया है. सिनेमा जाने और कुछ इतनी गहराई से महसूस करने का यह अनुभव – मुझे सच में याद नहीं है कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था’.
सैयारा के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स-ऑफिस पर 280 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. फिल्म ने शाहिज कपूर और कियारा आडवाणी की कबीर सिंह का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved