img-fluid

Survey: पर्सनल लोन लेकर अपने घूमने-फिरने का सपना पूरा कर रहे 27% भारतीय

August 08, 2025

नई दिल्ली। अगर आपको घूमने (Travel) का मन करे, तो क्या बैंक बैलेंस (Bank balance) देखकर योजना रोकेंगे? ज्यादातर भारतीय (Indian) अब ऐसा नहीं करते। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले छह महीने में हर चार में से एक से ज्यादा (27%) लोगों ने छुट्टियों के लिए पर्सनल लोन (Personal Loan) लिया। घूमने के लिए लोन लेने वालों में प्राइवेट नौकरी करने वाले 65% लोग सबसे आगे हैं। उनके बाद बिजनेस वाले (17%) आते हैं। पैसाबाजार के सर्वे (Paisabazaar Survey) में यह बात सामने आई है। साल 2023 में यह आंकड़ा 21% था, जो अब छह फीसदी बढ़ गया है।


दिल्ली-हैदराबाद सबसे आगे
बड़े शहरों में दिल्ली वाले सबसे ज्यादा लोन ले रहे हैं। यहां से 35% लोगों ने ट्रैवल के लिए कर्ज लिया। हैदराबाद 18% के साथ दूसरे नंबर पर है। मुंबई (15%) और बैंगलोर (14%) भी टॉप शहरों में शामिल हैं।

छोटे शहरों के लोग भी पीछे नहीं
सबसे हैरानी वाली बात यह है कि 71% लोन लेने वाले टियर-2 और टियर-3 शहरों (जैसे लखनऊ, आगरा, जयपुर) के रहने वाले हैं। साल 2023 में यह संख्या 68% थी, जो अब और बढ़ गई है। इन शहरों में आर्थिक आजादी और घूमने की चाहत तेजी से बढ़ रही है।

नौकरीपेशा युवा बना रहे ट्रेंड
घूमने के लिए लोन लेने वालों में प्राइवेट नौकरी करने वाले 65% लोग सबसे आगे हैं। उनके बाद बिजनेस वाले (17%) आते हैं। उम्र के हिसाब से देखें तो 30-40 साल के मिलेनियल्स (47%) सबसे ज्यादा लोन ले रहे हैं, लेकिन 20-30 साल के युवा (जनरेशन जेड) सबसे तेजी से बढ़ रहे हैं। इनकी संख्या 2023 के मुकाबले दोगुनी होकर 29% पहुंच गई है।

गोवा-कश्मीर बने पसंदीदा
देश में घूमने के लिए गोवा 18% लोगों की पहली पसंद है। उसके बाद कश्मीर (16%) और हिमाचल प्रदेश (14%) का नंबर आता है। विदेशों में साउथईस्ट एशिया (44%) सबसे लोकप्रिय है। जानने वाली बात यह भी है कि जनवरी और जून के महीने में सबसे ज्यादा लोन लिए जाते हैं, क्योंकि यही समय छुट्टियों का होता है।

कितने का लोन ले रहे लोग?
ज्यादातर लोग छोटी रकम का कर्ज लेकर घूमना पसंद कर रहे हैं, ताकि आसानी से चुकाया जा सके।

– 30% लोग: 1-3 लाख रुपये
– 20% लोग: 50,000-1 लाख रुपये
– 19% लोग: 3-5 लाख रुपये

खास बात यह है कि 50,000 रुपये से कम के लोन लेने वालों की संख्या 2023 के मुकाबले 7 गुना बढ़कर 15% हो गई है।

घर बनाने से ज्यादा जरूरी हो गई छुट्टियां
रिपोर्ट में एक और दिलचस्प बात सामने आई है। भारतीय अब घर की मरम्मत या शादी से ज्यादा छुट्टियों पर पैसा खर्च करना चाहते हैं। 2023 में घर नवीनीकरण के लिए 31% लोग लोन लेते थे, जो अब घटकर 24% रह गया है। वहीं ट्रैवल लोन की मांग 27% तक पहुंच गई है।

पैसाबाजार के सीईओ संतोष अग्रवाल ने कहा, “उपभोक्ता अपनी आकांक्षाओं और जीवनशैली की जरूरतों को पूरा करने के लिए ऋण का इस्तेमाल करने में ज्यादा सहज और आश्वस्त होते जा रहे हैं। हॉलिडे लोन में बढ़ोतरी इसी बदलाव को दर्शाती है।”

Share:

  • अमीरों की सूची में हो रहा बड़ा बदलाव, वॉरेन बफे टॉप-10 से बाहर होने की कगार पर

    Fri Aug 8 , 2025
    वाशिंगटन। दुनिया के अमीरों की लिस्ट (World Rich list) में बहुत जल्द दो बड़े बदलाव दिख सकते हैं। लैरी एलिसन (Larry Ellison) दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति (World Richest Person) बनने की राह पर हैं और वह कुछ दिनों में एलन मस्क (Elon Musk.) को पीछे छोड़ सकते हैं। वहीं, वॉरेन बफे (Warren Buffett) ब्लूमबर्ग […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved