
नई दिल्ली। कांग्रेस (Congress) पार्टी आज बंगलूरू (Bangalore) के फ्रीडम पार्क (Freedom Park) में ‘वोट अधिकार रैली’ (Voting Rights Rally) का आयोजन कर रही है। पार्टी का दावा है कि यह रैली 2024 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) में कर्नाटक में हुई कथित वोट चोरी के खिलाफ है। इस रैली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार समेत कई बड़े नेता शामिल होंगे। रैली का मुख्य उद्देश्य जनता को यह बताना है कि किस तरह लोकतांत्रिक प्रक्रिया में गड़बड़ी हुई और मतदाताओं के अधिकार छीने गए।
रैली को ‘हमारा वोट, हमारा हक, हमारी लड़ाई’ नाम दिया गया है। यह आयोजन सुबह 10:30 बजे शुरू हुआ, जिसमें कई कार्यकर्ताओं और नेताओं की मौजूदगी देखने को मिली। पार्टी ने कर्नाटक को इस आंदोलन की शुरुआत का केंद्र चुना है ताकि पूरे देश में संदेश जाए कि कांग्रेस चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता के लिए संघर्ष कर रही है।
बंगलूरू में यातायात प्रभावित रैली के मद्देनजर बंगलूरू ट्रैफिक पुलिस ने यातायात पर कई पाबंदियां लगाई हैं। एमजी रोड, क्यूबन रोड, ओल्ड एयरपोर्ट रोड, चालुक्य रोड, शांतला जंक्शन और आसपास के क्षेत्रों में गाड़ियों की आवाजाही पर रोक लगाई गई है। कई जगहों पर पार्किंग पर भी रोक लगाई गई है। प्रशासन की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की अपील की गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved