
शाजापुर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के शाजापुर जिले (Shajapur district) के रानी बडोद गांव (Rani Barod Village) के मोहित सेन (Mohit Sen) (22) का निधन मणिपुर (Manipur) में हो गया। वह सीआरपीएफ की 120 बटालियन में तैनात थे। बताया जा रहा है कि ड्यूटी के दौरान हादसे के शिकार हो गए थे और गुरुवार देर रात उनकी मौत हो गई। परिजनों के अनुसार, उनकी पोस्टिंग दो साल पहले मणिपुर में हुई थी। रक्षाबंधन के दिन शनिवार को उनका पार्थिव शरीर भोपाल से अकोदिया होते हुए गांव पहुंचा। मोहित की पार्थिव शरीर देखते ही बहनें, परिवार और ग्रामीण शोक में डूब गए।
अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़
मोहित के पिता आनंदीलाल और भाई अंकित हेयर सैलून चलाते हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार सुबह निधन की खबर मिली। शनिवार सुबह 7:30 बजे पार्थिव शरीर अकोदिया थाने पहुंचा, फिर गांव तक अंतिम यात्रा निकली। इस दौरान अंतिम यात्रा में तिरंगा थामे युवाओं सहित भारी भीड़ उमड़ी।
राखी बांधकर दी अंतिम विदाई
रक्षाबंधन पर बहनें मोनिका, राधिका और सोनिका ने राखी बांधकर मोहित को अंतिम विदाई दी। इस दौरान बहनों की आंखें नम थी। आंखों से गिर रहे आंसू को देख वहां मौजूद लोग भी रोने लगे। हर कई विधाता को ही कोस रहा था। वहीं, अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र से आए अन्य लोगों की आंखें भी नम थीं।
सलामी देकर मोहित को दी गई अंतिम विदाई
मोहित के सम्मान में मुक्तिधाम को सजाया गया। गांव से अकोदिया तक फ्लेक्स लगे थे। डीजे और ढोल पर राष्ट्रीय भक्ति गीत बज रहे। 120 बटालियन के जवानों ने सलामी देकर मोहित को अंतिम विदाई दी। इस दौरान मोहित जिंदाबाद और भारत माता की जय के नारे लगते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved