img-fluid

‘सबूत हैं तो अदालत या चुनाव आयोग जाएं’, राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर एकनाथ शिंदे का पलटवार

August 10, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र (Maharashtra) के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने रविवार को विपक्षी कांग्रेस (Congress) और उसके नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर उनके ‘वोट चोरी’ के आरोपों को लेकर निशाना साधा। शिवसेना (Shiv Sena) प्रमुख ने कहा कि अगर उनके पास सबूत हैं तो उन्हें अदालत या चुनाव आयोग (Election Commission) का दरवाजा खटखटाना चाहिए। शिवसेना नेता शिंदे ने ठाणे में एक कार्यक्रम के दौरान संवाददाताओं से कहा कि इस तरह के निराधार दावे करके उन्होंने महाराष्ट्र के लोगों का अपमान किया है।

राहुल गांधी ने गुरुवार को भाजपा और चुनाव आयोग के बीच मिलीभगत के जरिए चुनावों में बड़े पैमाने पर आपराधिक धोखाधड़ी का दावा किया था। उन्होंने पिछले साल कर्नाटक के एक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची के विश्लेषण का हवाला दिया था। इसके एक दिन बाद उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग और भाजपा ने लोगों से लोकसभा चुनाव चुराने के लिए मिलीभगत की। इस दौरान कम से कम तीन राज्यों में वोट चोरी हुई। राहुल ने यह भी आरोप लगाया था कि पिछले साल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे कांग्रेस के इस शक को स्पष्ट करते हैं कि चुनाव चुराया गया था।


ऐसे आरोपों के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने बिना किसी का नाम लिए विपक्ष की सार्वजनिक रूप से बेतुके आरोप लगाने के लिए आलोचना की। उन्होंने कहा, ‘अगर उनके पास सबूत हैं, तो उन्हें अदालत या चुनाव आयोग जाना चाहिए। ऐसे निराधार दावे करके उन्होंने महाराष्ट्र के नागरिकों का अपमान किया है, जिन्होंने महायुति (भाजपा, शिवसेना और राकांपा) को चुना है। साथ ही हमारी बहनों, भाइयों, किसानों और राज्य की जनता का भी अपमान किया है।’

राहुल की ओर से ‘वोट चोरी’ के आरोप लगाए जाने के तुरंत बाद कर्नाटक और महाराष्ट्र के मुख्य चुनाव अधिकारियों ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष से उन मतदाताओं के नाम साझा करने को कहा था, जिनके बारे में उन्होंने दावा किया था कि वे मतदाता सूची में फर्जी तरीके से हैं। राहुल से एक हस्ताक्षरित शपथ-पत्र भी साझा करने को कहा गया था, ताकि चुनाव अधिकारी इस मामले में जरूरी कार्यवाही शुरू कर सकें। ऐसी ही पत्र उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी की ओर से भी कांग्रेस नेता को भेजा गया था।

Share:

  • पहली बार इंदौर से शुरू होगी रीवा के लिए सीधी फ्लाइट

    Sun Aug 10 , 2025
    विंटर शेड्यूल में रीवा फ्लाइट के लिए मांगी अनुमति इंदौर। इंदौर से रीवा के बीच सफर करने वालों की अच्छी खबर है। इंदौर से पहली बार रीवा के लिए सीधी फ्लाइट शुरू होने जा रही है। इस फ्लाइट को अक्टूबर अंत से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में शुरू किए जाने की तैयारी है। देश […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved