img-fluid

तुर्की में भूकंप के जोरदार झटकों से कांपी धरती, 1 की मौत, रिक्टर स्केल पर 6.0 रही तीव्रता

August 11, 2025

नई दिल्ली. पश्चिमी तुर्की (Western Türkiye) में सोमवार शाम एक तेज़ भूकंप (Earthquake) के झटके महसूस किए गए. इस भूकंप में एक की मौत हो गई है. रिक्टर पैमाने (Richter scale) पर इसकी तीव्रता 6.0 मापी गई. भूकंप का केंद्र सिंदर्ग (Sındırgı), बालिकेसिर (Balıkesir) प्रांत के नजदीक स्थित था.

भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार शाम 7:53 बजे (भारतीय समयानुसार रात 10:23 बजे) दर्ज किए गए. इसकी गहराई बेहद कम, यानी करीब 10 से 11 किलोमीटर रही, जिसकी वजह से पूरे इलाके में तेज झटके में महसूस किए गए. इसकी वजह से लोग दहशत में आ गए.


भूकंप का केंद्र बालिकेसिर से 51 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व, बुर्सा से 128 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम और इस्तांबुल से 206 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित था. अब तक एक शख्स की मौत की खबर सामने आई है.

स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव टीमों को सतर्क कर दिया है. प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति और संचार व्यवस्था सामान्य बताई जा रही है, लेकिन एहतियातन निरीक्षण जारी है. प्रशासन ने लोगों से किसी भी आपातकालीन स्थिति में अधिकारियों से संपर्क करने का आग्रह किया है.

तुर्की के गृह मंत्री अली येरलिकाया ने एक्स पर एक बयान में कहा कि इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में भूकंप के झटके महसूस किए. येरलिकाया ने कहा, “इस्तांबुल और आसपास के प्रांतों में भी महसूस किए गए भूकंप के कारण AFAD और सभी संबंधित संस्थानों ने तुरंत क्षेत्रीय सर्वेक्षण शुरू कर दिए हैं. अभी तक, किसी भी प्रतिकूल स्थिति की सूचना नहीं मिली है. हम पल-पल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं.”

तुर्की भूकंपीय रूप से सक्रिय क्षेत्र में आता है, जहां समय-समय पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं. इससे पहले भी देश के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्सों में कई बार मध्यम से तेज़ तीव्रता के भूकंप दर्ज किए जा चुके हैं.

Share:

  • निमिषा प्रिया को लेकर मृतक के भाई ने तीसरी बार लगाई याचिका, कहा- माफी हरगिज नहीं, तुरंत दो फांसी

    Mon Aug 11 , 2025
    कोच्चि । केरल (Kerala) की नर्स निमिषा प्रिया (Nimisha Priya) जिस शख्स की हत्या के जुर्म में यमन की जेल में कैद है, उस मृतक के भाई ने तीसरी बार याचिका (Petition) दायर कर निमिषा प्रिया को फांसी देने की मांग की है। मृतक तलाल अब्दो महदी के भाई अब्दुल फत्ताह महदी (Abdul Fattah Mahdi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved