img-fluid

यशवंत क्लब के सम्पत्ति कर को लेकर आज तैयार होगी रिपोर्ट

August 11, 2025

  • दो दिन पहले निगम के भवन अधिकारियों और राजस्व अमले ने मौके पर जाकर की थी छानबीन

इंदौर। यशवंत क्लब द्वारा निगम को दिए जा रहे सम्पत्ति कर और अन्य टैक्स के मामले को लेकर परसों नगर निगम की टीम मौके पर छानबीन करने पहुंची थी। दोपहर से लेकर शाम तक नपती कर पूरी रिपोर्ट तैयार की गई थी और अब आज रिकार्ड का मिलान कर संभवत: शाम तक रिपोर्ट तैयार कर ली जाएगी। यह आरोप लगे थे कि यशवंत क्लब से निगम को काफी कम सम्पत्ति कर दिया जा रहा है और साथ ही कुछ नए निर्माण की अनुमतियां भी मांगी गई थीं।

यशवंत क्लब की गड़बडिय़ों को लेकर संभागायुक्त दीपकसिंह को शिकायतें मिली थीं, जिसके चलते उन्होंने मामले की छानबीन के लिए निगम अफसरों को पत्र लिखा था। इसी आधार पर नगर निगम बिल्डिंग परमिशन शाखा के अधिकारियों के साथ-साथ राजस्व विभाग के अफसरों की टीम परसों यशवंत क्लब की छानबीन करने पहुंची थी। नगर निगम के अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया के मुताबिक मौके पर टीमों ने नपती की और वहां हुए निर्माणों का ब्योरा भी तैयार कर लिया है।

निगम में अब तक क्लब की ओर से जमा किए जा रहे सम्पत्ति कर और अन्य करों के बारे में मिलान किया जाएगा। वहीं दूसरी ओर राजस्व विभाग के अफसरों का कहना है कि आज दिन में पूरा रिकार्ड खंगालने के साथ-साथ सम्पत्ति कर की राशि का मिलान किया जाएगा कि मौके पर जितनी सम्पत्ति दर्शाई गई है, उतनी सम्पत्ति के मान से निगम में कर की राशि जमा की जा रही है अथवा नहीं।

Share:

  • इंदौर में अगस्त के 10 दिनों में हुई सिर्फ 0.1 इंच बारिश

    Mon Aug 11 , 2025
     इंदौर में सामान्य से 45 प्रतिशत कम बारिश इंदौर। इंदौर बारिश के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में इंदौर में सिर्फ 3.3 मिलीमीटर, यानी 0.1 इंच बारिश हुई है। यह पिछले कई सालों में अगस्त की सबसे सूखी शुरुआत है। वहीं अगले कुछ दिनों तक भी अच्छी बारिश की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved