
इंदौर। इंदौर बारिश के मामले में लगातार पिछड़ता जा रहा है। अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में इंदौर में सिर्फ 3.3 मिलीमीटर, यानी 0.1 इंच बारिश हुई है। यह पिछले कई सालों में अगस्त की सबसे सूखी शुरुआत है। वहीं अगले कुछ दिनों तक भी अच्छी बारिश की उम्मीद नहीं है।
भोपाल मौसम केंद्र द्वारा कल जारी रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर में औसत से 45 फीसदी कम बारिश हुई है। इसके साथ ही बारिश के मामले में इंदौर प्रदेश में सबसे पीछे चल रहा है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र के अनुसार यहां अब तक 11.5 इंच बारिश हुई है, जो सामान्य से 10.3 इंच कम है। यानी अब तक करीब 22 इंच बारिश हो जानी चाहिए थी। जून और जुलाई में कम बारिश के बाद अगस्त से अच्छी बारिश की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन अगस्त के शुरुआती 10 दिन बिलकुल सूखे ही बीते हैं। इससे तापमान में भी तेजी देखने को मिल रही है। कल दिन का अधिकतम तापमान 31.1 डिग्री रहा, जो सामान्य से 3 डिग्री और परसों की अपेक्षा 0.2 डिग्री ज्यादा था। वहीं रात का न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा, जो सामान्य, लेकिन परसों रात की अपेक्षा 0.6 डिग्री कम था। इस दौरान हवाओं की दिशा पश्चिमी रही और अधिकतम गति 15 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची।
शुक्रवार से हो सकती है अच्छी बारिश
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि शहर में शुक्रवार से अच्छी बारिश की उम्मीद जताई जा रही है। इससे पहले हलकी बूंदाबांदी की ही संभावना है। वैज्ञानिकों के मुताबिक अभी प्रदेश में अच्छी बारिश के लिए कोई सिस्टम सक्रिय नहीं है। एक नया सिस्टम बंगाल की खाड़ी में बन रहा है, जिसका असर अगले कुछ दिनों में नजर आएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved