
डेस्क: कश्मीरी पंडित महिला (Kashmiri Pandit Woman) का साल 1990 में अपहरण (Kidnapping) हुआ था. अपहरण के बाद महिला की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में राज्य जांच एजेंसी (State Investigation Agency) ने मंगलवार को महिला सरला भट्ट (Sarala Bhatt) के अपहरण और हत्या के सिलसिले में श्रीनगर में कई स्थानों पर रेड की है. एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस और सीआरपीएफ की सहायता से एसआईए की टीमों ने सुबह-सुबह शहर में 8 लोकेशन पर एक साथ छापे मारे. अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है.
आज से लगभग 30 साल पहले सरला भट्ट जिसकी उम्र 27 साल थी उसका अपहरण किया गया था. महिला पेशे से नर्स थी. महिला को कॉलेज के हॉस्टल से किडनैप किया गया था. सरला भट्ट का 18 अप्रैल, 1990 को सौरा में शेर-ए-कश्मीर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज के हब्बा खातून हॉस्टल से अपहरण किया गया था. अपहरण के बाद परिवार ने सरला को काफी ढूंढा. लेकिन, उसका कुछ पता नहीं चला. अगली सुबह सरला का शव उमर कॉलोनी, मल्लाबाग में मिला. उसके शरीर पर गोली के निशान थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved