
पुलिवेंदुला। आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में मंडल और जिला परिषद चुनाव (Council Elections) को लेकर मतदान हो रहा है। कडप्पा जिले में जिला परिषद चुनाव को लेकर काफी गहमागहमी रही। चुनाव के दौरान पुलिस ने वाईएसआरसीपी सांसद (YSRCP MP) वाईएस अविनाश रेड्डी (Avinash Reddy) को हिरासत में ले लिया। जबकि वाईएसआरसीपी और टीडीपी के एक नेता को नजरबंद कर दिया।
आंध्र प्रदेश में मंडल परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र (Mandal Parishad Territorial Constituency) के चुनाव रामकुप्पम (चित्तूर जिला), करेमपुडी (पलनाडु जिला) और विदावलुरु (नेल्लोर जिला) में हो रहे हैं। जबकि जिला परिषद प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव पुलिवेंदुला और वोन्टिमिट्टा (वाईएसआर कडपा जिला) में चल रहे हैं।
सांसद अविनाश रेड्डी ने उन्हें हिरासत में लेने की पुलिस कार्रवाई की निंदा की। उन्होंने आरोप लगाया कि यह बिना किसी पूर्व सूचना और कारण के किया गया। उन्होंने दावा किया कि सैकड़ों टीडीपी समर्थक बिना किसी पुलिस कार्रवाई का सामना किए पुलिवेंदुला में घुस गए। सांसद ने पुलिस पर टीडीपी समर्थकों की तरह काम करने और वाईएसआरसीपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाने का आरोप लगाया।
उन्होंने यह भी दावा किया कि मतदान एजेंटों पर तब हमला किया गया जब सौ से ज़्यादा हथियारबंद टीडीपी सदस्य पास में ही इंतजार कर रहे थे। अविनाश रेड्डी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई पुलिस के पक्षपात और राजनीतिक हस्तक्षेप को उजागर करती है। इसका उद्देश्य पुलिवेंदुला में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव माहौल को बाधित करना है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved