
नई दिल्ली। इस्राइल (Israeli) के हमले में अल-जजीरा के पांच पत्रकारों (Journalists) की हत्या पर कांग्रेस (Congress) नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वाड्रा ने नेतन्याहू सरकार (Netanyahu Government) को घेरा है। प्रियंका गांधी ने कहा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की हत्या फलस्तीनी धरती पर किया गया जघन्य अपराध है। उन्होंने कहा कि जो लोग सच के लिए खड़े होने का साहस करते हैं, उनका हौसला इस्राइली हिंसा से कभी नहीं टूटेगा।
प्रियंका गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा कि अल-जजीरा के पांच पत्रकारों की निर्मम हत्या फलस्तीनी धरती पर किया गया एक और जघन्य अपराध है। ऐसी दुनिया में जहां अधिकांश मीडिया सत्ता और व्यापार का गुलाम है, इन बहादुर आत्माओं ने हमें याद दिलाया कि सच्ची पत्रकारिता क्या होती है? ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे। प्रियंका गांधी गाजा में इस्राइल की कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता व्यक्त करती रही हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved