img-fluid

क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने गर्लफ्रेंड जॉर्जीना से की सगाई, 9 साल से कर रहे थे एक दूसरे को डेट

August 12, 2025

डेस्क। पुर्तगाल और अल नसर के दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो (Cristiano Ronaldo) ने अपनी पार्टनर जॉर्जिना रॉड्रिगेज (Georgina Rodriguez) के साथ सगाई कर ली है। जॉर्जिना ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी अपने फैंस को दी। जॉर्जिना ने अपने हाथ और रोनाल्डो के हाथ की तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि हां मैं आपसे प्यार करती हूं। इस जिंदगी और आने वाली हर जिंदगी में।


रोनाल्डो और जॉर्जिना साल 2016 से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और लगभग नौ साल बाद दोनों ने सगाई की है। दोनों की मुलाकात एक ब्रांड स्टोर में हुई थी। 2017 में इन दोनों ने अपने रिलेशनशिप को दुनिया के सामने रखा था। रोनाल्डो और जॉर्जिना के 4 बच्चे हैं। उनके दो बच्चे एवा मारिया और मातेआ का जन्म साल 2017 में हुआ था। इसके बाद 2022 में जॉर्जिना ने बेला एस्मेराल्डा को जन्म दिया था। इसके अलावा रोनाल्डो का एक बेटा भी है। जिसका नाम क्रिस्टियानो रोनाल्डो जूनियर है, उसका जन्म 2010 में हुआ था। जॉर्जिना फिलहाल सभी बच्चों की देखभाल कर रही हैं।

Share:

  • अमेरिका की नई पॉलिसी से टेंशन में भारतीय H-1B वीजा होल्डर, पात्रता खोने का जोखिम बढ़ा

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्ली। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विस (US Citizenship and Immigration Service) ने चाइल्ड स्टेटस प्रोटेक्शन एक्ट (Child Status Protection Act) के तहत आयु गणना (Age Calculations) से जुड़ी अपनी पॉलिसी को अपडेट किया है। 15 अगस्त, 2025 या उसके बाद फाइल किए जाने वाले आवेदनों के लिए प्रभावी ये नए नियम स्पष्ट करते हैं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved