
मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) के हजारों युवाओं (Youth) का कई महीनों से चल रहा इंतजार आज आखिरकार खत्म हो गया. मंगलवार (12 अगस्त) को देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) कैबिनेट की बैठक में 15 हजार पुलिस पदों की भर्ती (Police Recruitment) को लेकर बड़ा फैसला लिया गया. कई महीनों से इस भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए यह खुशखबरी है.
पिछले कुछ महीनों से भर्ती प्रक्रिया टल रही थी, जिससे उम्मीदवारों में नाराजगी का माहौल बन गया था. लेकिन अब मंत्रिमंडल (Cabinet) की मंजूरी के बाद यह भर्ती प्रक्रिया जल्द ही तेजी से शुरू होगी. यह निर्णय महाराष्ट्र में रोजगार के अवसर बढ़ाने के लिए अहम साबित होगा. इस भर्ती के माध्यम से पुलिस बल में नए और जोश से भरे युवाओं का समावेश होगा. महायुति सरकार की इस घोषणा के बाद जल्द ही पुलिस भर्ती से संबंधित विज्ञापन जारी होने की संभावना है.
महाराष्ट्र में पुलिस की भर्ती तीन चरणों में शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में होती है. भर्ती का आधिकारिक विज्ञापन प्रकाशित होने के बाद, पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज और आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी मिलेगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved