
नोएडाः इंटरनेशनल जेवर एयरपोर्ट (International Jewar Airport) की शुरुआत जल्द ही होने वाली है. हालांकि इस एयरपोर्ट के शुरू होते ही नोएडा (Noida) और ग्रेटर नोएडा की सड़कों (Road) पर ट्रैफिक (Traffic) तेजी से बढ़ेगा, जो अभी भी स्थानीय लोगों के लिए समस्या है. हालांकि अब लोगों को क्रॉसिंग रिपब्लिक (Crossing Republic) से शाहबेरी तक जाने वाले रास्ते में लग रहे जाम से जल्द ही मुक्ति मिलेगी और इसके लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी भी कर ली है.
ग्रेटेर नोएडा प्राधिकरण ने जानकारी देते हुए ऐलान किया कि वो जल्द ही एक प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंसी फर्म का चयन करेंगे. चयनित फर्म का काम इटेडा से क्रॉसिंग्स रिपब्लिक तक शाहबेरी के रास्ते 2.5 किलोमीटर लंबे फोर लेन वाले 250 करोड़ रुपये के एलिवेटेड रोड के लिए डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करना होगा. अधिकारियों ने यह भी बताया कि यह एलिवेटेड रोड ट्रैफिक की भीड़ को कम करेगी और क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को भी बढ़ाएगी. संभावना जताई जा रही है कि इस साल जेवर एयरपोर्ट के शुरू होते ही इस सड़क पर ट्रैफिक बढ़ने की उम्मीद है.
प्राधिकरण ने पीएमसी चुनने के लिए एक एक्सप्रेशन ऑफ इंटरेस्ट जारी किया है, जो डीपीआर तैयार करेगा. इसमें प्रोजेक्ट की प्लानिंग, डिजाइन और लागत का अनुमान शामिल होगा. ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार ने कहा, “चुनी गई पीएमसी डीपीआर तैयार करेगी, जिसमें प्रोजेक्ट की पूरी प्लानिंग, डिजाइन और लागत का विवरण होगा.” दिल्ली के सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट ने पहले ही फिजिबिलिटी स्टडी और रास्ते का अंतिम चयन पूरा कर लिया है.
कंसल्टेंसी जमीन का सर्वे, मिट्टी और पानी की जांच करेगी. यह उन चीजों की पहचान करेगी जिन्हें हटाने की जरूरत है, रास्ते की जरूरतों का आकलन करेगी, और एलिवेटेड सड़क, रैंप, सर्विस रोड, ड्रेनेज, सड़क, सुरक्षा सुविधाएं, लाइटिंग और साइनेज के लिए विस्तृत इंजीनियरिंग डिजाइन तैयार करेगी. डीपीआर मंजूरी, फंड जुटाने और निर्माण शुरू करने का आधार होगा.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved