img-fluid

DGCA ने इंडिगो को जारी किया नोटिस, 1700 पायलटों की सिम्युलेटर ट्रेनिंग में चूक का है मामला

August 12, 2025

नई दिल्ली। विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो (Indigo) को ‘कारण बताओ नोटिस’ जारी किया है। यह नोटिस इसलिए जारी किया गया है, क्योंकि एयरलाइन की ओर से करीब 1,700 पायलटों के प्रशिक्षण में कथित तौर पर कुछ चूकें हुई हैं। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि यह नोटिस पिछले महीने एयरलाइन से मिले दस्तावेजों और जवाबों की जांच करने के बाद जारी किया गया। डीजीसीए ने पाया कि करीब 1,700 पायलटों के ‘सी’ श्रेणी या महत्वपूर्ण हवाई अड्डों के प्रशिक्षण ऐसे सिम्युलेटर पर कराए गए, जो प्रमाणित नहीं थे। इममें मुख्य पायलट और सहायक पायलट भी शामिल हैं। यानी प्रशिक्षण के लिए उपयोग किए गए उपकरण मानक के अनुरूप सही नहीं थे।

सूत्रों ने यह भी कहा कि विमानन नियामक ने पाया कि जिन सिम्युलेटर पर पायलटों का प्रशिक्षण हुआ, वे कालीकट, लेह और काठमांडू जैसे कुछ खास हवाई अड्डों पर संचालन के लिए योग्य नहीं थे। कालीकट हवाई अड्डे पर उड़ान के संचालन के लिए अतिरिक्त नियम और सुरक्षा इंतजामों की जरूरत होती है, जहां टेबल टॉप रनवे है।


वहीं, इंडिगो के प्रवक्ता ने कहा, हमे अपने अपने कुछ पायलटों के सिम्युलेटर प्रशिक्षण से जुड़ा डीजीसीए का कारण बताओ नोटिस मिला है। हम इसकी समीक्षा कर रहे हैं और तय समयसीमा के भीतर नियामक को जवाब देंगे। हम अपने परिचालन में सुरक्षा और अनुपालन में उच्चतम मानकों को सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

Share:

  • इजरायली हमले में पांच पत्रकारों की मौत पर भारत सरकार की चुप्पी शर्मनाक - कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा

    Tue Aug 12 , 2025
    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress MP Priyanka Gandhi Vadra) ने कहा कि इजरायली हमले में पांच पत्रकारों की मौत पर (On the death of Five Journalists in Israeli Attack) भारत सरकार की चुप्पी (Indian Government’s Silence) शर्मनाक है (Is Shameful) । उन्होंने इजरायल के हमले में अल-जजीरा के 5 पत्रकारों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved