img-fluid

कांग्रेस का दावा, कहा- इस्तीफा के बाद PM मोदी से मिले जगदीप धनखड़, उठाया ये सवाल

August 13, 2025

नई दिल्‍ली । उपराष्ट्रपति पद (Vice Presidential Post) से इस्तीफा (Resign) देने के बाद से ही जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं। विपक्ष (Opposition) इसे लेकर सवाल उठा रहा है। अब कांग्रेस (Congress) ने तेलुगु मीडिया के हवाले से दावा किया है कि हाल ही में धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात की थी। इस पर सरकार की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। धनखड़ ने स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का हवाला देकर इस्तीफा दे दिया था।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को धनखड़ को लेकर सवाल किया। उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘राज्यसभा के पूर्व सभापति 21 जुलाई की शाम से ही लापता हैं। उन्हें न देखा गया, न सुना गया, न पढ़ा गया।’ उन्होंने लिखा, ‘लेकिन तेलुगु मीडिया में आई खबरों के अनुसार, राज्यसभा के पूर्व सभापति ने हाल में प्रधानमंत्री से 45 मिनट तक मुलाकात की। आखिर क्या हो रहा है?’


विपक्ष कर रहा जगदीप धनखड़ को लेकर सवाल
शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने भी धनखड़ को लेकर सरकार से सवाल किया है। राउत ने 10 अगस्त को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को लिखे अपने पत्र में कहा, ‘हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के बारे में कुछ पता नहीं चल पा रहा है। वह इस समय कहां हैं? उनका स्वास्थ्य कैसा है? इन बातों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है। राज्यसभा के कुछ सदस्यों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका।’

सूत्रों के अनुसार, राउत ने कहा कि दिल्ली में ऐसी अफवाहें हैं कि धनखड़ को उनके घर में ही सीमित कर दिया गया है और कहा जा रहा है कि वह सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने कहा, ‘उनसे या उनके स्टाफ से कोई संपर्क नहीं हो पाया जो गंभीर चिंता की बात है।’ उन्होंने कहा, ‘आखिर हमारे (पूर्व) उपराष्ट्रपति के साथ हुआ क्या है? वह कहां हैं? उनकी तबीयत कैसी है? क्या वह सुरक्षित हैं? देश को इन सवालों के जवाब जानने का हक है।’

धनखड़ के इस्तीफे पर अटकलें
मॉनसून सत्र की शुरुआत में ही धनखड़ ने इस्तीफा दे दिया था। खबर है कि वह बगैर किसी पूर्व सूचना के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिले और इस्तीफा सौंप दिया। अटकलें लगाई जा रही थीं कि जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ विपक्ष का प्रस्ताव स्वीकार करने के चलते धनखड़ को पद छोड़ना पड़ा। हालांकि, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। पूर्व राष्ट्रपति इस्तीफा देने के बाद से ही सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं।

Share:

  • ट्रंप को सबक सिखाएंगे तैयार हो रहे ये 'पांडव', अमेरिका को कैसे उल्टा पड़ेगा टैरिफ वार

    Wed Aug 13 , 2025
    नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) खुद को पूरी दुनिया का ‘चौधरी’ समझते हैं। इन दिनों वो टैरिफ के तीरों से दुनिया को डराने की कोशिश में लगे हुए हैं। जो देश उनके मन की बात नहीं करता उस पर टैरिफ ठोक देते हैं। भारत पर ट्रंप ने 50 फीसदी टैरिफ लगाया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved