img-fluid

गैरकानूनी नक्शों को लेकर केलिफोर्निया के गवर्नर की ट्रंप को चेतावनी, कहा- फैसले से पीछे हटें वरना…

August 13, 2025

वॉशिंगटन। कैलिफोर्निया (California) के गवर्नर गैविन न्यूजॉम (Gavin Newsom) ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) पर पुनर्वितरण विवाद (Redistricting Controversy) को लेकर तीखा हमला बोला है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने ट्रंप को सेकंड-टू-लास्ट वॉर्निंग दी और चेतावनी (Alert) दी कि कैलिफोर्निया रेड स्टेट्स (Red States) के गैरकानूनी नक्शों को कानूनी रूप से खत्म कर देगा।

न्यूजॉम के प्रेस ऑफिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि हालिया इतिहास के सबसे कम मशहूर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप यह आपकी दूसरी आखिरी चेतावनी है। अगली चेतावनी आखिरी होगी। अभी पीछे हटें, वरना कैलिफोर्निया कानूनी तौर पर जवाब देगा। पोस्ट में ट्रंप की सोशल मीडिया शैली की नकल करते हुए बड़े अक्षरों, असामान्य विराम चिह्नों और हास्यपूर्ण संदर्भों का इस्तेमाल किया गया।


न्यूज़ॉम ने सोमवार को ट्रंप को पत्र लिखकर टेक्सास सहित कई राज्यों में रिपब्लिकन पार्टी के पक्ष में नक्शे बदलने की कोशिश बंद करने की मांग की थी। उन्होंने इसे अमेरिकी लोकतंत्र पर हमला बताया और कहा कि यह 2026 चुनाव से पहले सत्ता बचाने की रणनीति है।

न्यूजॉम ने ट्रंप के हालिया आपातकालीन आदेश की भी आलोचना की, जिसमें उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में संघीय हस्तक्षेप की अनुमति दी थी। उन्होंने कहा कि ट्रंप का दावा कि डेमोक्रेटिक शहरों में अराजकता है, एक “पुराना झूठ” है और जीओपी-शासित राज्यों में अपराध दर अधिक है।

गैविन न्यूज़ॉम को 2028 के डेमोक्रेटिक राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के रूप में देखा जा रहा है। उनका यह बयान न केवल ट्रंप की नीतियों की आलोचना है, बल्कि डेमोक्रेटिक समर्थकों को एकजुट करने का प्रयास भी है। व्हाइट हाउस ने इस पर कोई टिप्पणी नहीं की है।

Share:

  • मध्य प्रदेश के 13 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, 15 अगस्त से एक्टिव होगा स्ट्रॉन्ग सिस्टम

    Wed Aug 13 , 2025
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Prafesh) में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश (Rain) का दौर चल रहा है। बुधवार को सीहोर, हरदा, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला और बालाघाट में भारी बारिश होने की चेतावनी दी गई है। यहां अगले 24 घंटे में साढ़े 4 इंच तक पानी गिर सकता […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved