img-fluid

बिहार को ऐसे ही बदनाम न करें… SIR पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बड़ी टिप्पणी

August 13, 2025

नई दिल्ली: बिहार (Bihar) में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य (SIR) को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने महत्वपूर्ण टिप्पणी की है. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि SIR वोटर फ्रेंडली है और यह वोटरों (Voters) के खिलाफ नहीं है. कोर्ट ने बिहार को बदनाम (Infamous) करने पर भी नाराजगी जताई, विशेष रूप से प्रशासनिक सेवाओं (Administrative Services) में बिहार मूल के लोगों की भारी उपस्थिति के संदर्भ में. वकील अभिषेक मनु सिंघवी (Abhishek Manu Singhvi) ने सुनवाई के दौरान कहा कि पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज कम लोगों के पास उपलब्ध हैं. SIR पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि बिहार को ऐसे ही बदनाम न करें. बिहार के लोगों को कमतर नहीं आंकें.


दरअसल SIR को लेकर आज दूसरे दिन सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई चल रही थी. इस दौरान अभिषेक मनु सिंघवी इस मामले को लेकर अलग-अलग दलीलें दे रहे थे. तभी जस्टिस बागची ने अभिषेक मनु सिंघवी से कहा कि उनका आधार बहिष्कार का तर्क समझ में आता है, लेकिन अन्य दस्तावेजों की संख्या का मुद्दा वास्तव में मतदाताओं के अनुकूल है और उनके खिलाफ नहीं है. उन्होंने कहा कि नागरिकता साबित करने वाले दस्तावेजों की संख्या पर भी विचार किया जाना चाहिए.

बता दें, बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत मतदाता सूची में बड़े पैमाने पर बदलाव का मामला गरमाया हुआ है. चुनाव आयोग ने 65 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम हटाने का प्रस्ताव रखा, जिसमें 22 लाख मृत, 36 लाख स्थानांतरित, और 7 लाख दोहरे पंजीकरण वाले मतदाता शामिल हैं. विपक्षी दलों ने इसे ‘वोट चोरी’ और बीजेपी के पक्ष में काम करने का आरोप लगाया है. आज सुप्रीम कोर्ट में लगातार दूसरे दिन सुनवाई के दौरान वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने अलग-अलग दलीलें दी.

Share:

  • इंदौर: सड़क पर बैठे व्यक्ति को कार ने रौंदा, इलाज के दौरान व्यक्ति की हुई मौत; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

    Wed Aug 13 , 2025
    इंदौर। इंदौर (Indore) के बॉम्बे अस्पताल क्षेत्र (Bombay Hospital Area) में एक दर्दनाक हादसा (Tragic Accident) हो गया। जहां चिकित्सक नगर निवासी राजू तायडे (Raju Tayde) को एक कार (Car) ने उस समय कुचल (Crushing) दिया जब वह अस्वस्थ महसूस (Feeling Unwell) करने पर सड़क किनारे बैठ गए थे। दरअसल बीती रात करीब 9 बजे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved