img-fluid

13 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 13, 2025

1. कर्नाटक : BJP का कांग्रेस पर 3000 वोट खरीदने का आरोप, EC से की शिकायत, कहा- इसी वजह से जीते थे सिद्धारमैया

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कर्नाटक (Karnataka) में कांग्रेस (Congress) पर वोट खरीदने के आरोप लगाए हैं। भाजपा सांसद लहार सिंह सिरोया (BJP MP Lahar Singh Siroya) के आरोप हैं कि कांग्रेस ने 2018 में बदामी सीट पर वोट खरीदे थे। खास बात है कि इस सीट से सिद्धारमैया खड़े हुए थे और उन्होंने मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। सिरोया ने इस संबंध में ECI यानी भारत निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) को पत्र लिखा है और जांच की मांग की है। खास बात है कि कांग्रेस वोट चोरी के आरोपों को लेकर लगातार सरकार को घेर रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार, 12 अगस्त को सिरोया ने चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने पूर्व केंद्रीय मंत्री और सिद्धारमैया के करीबी सीएम इब्राहिम के भाषण का जिक्र किया है। भाजपा सांसद का कहना है कि इब्राहिम ने वोट खरीदे जाने वाली बात का खुलासा किया था। शनिवार को इब्राहिम की टिप्पणियों को लेकर सिद्धारमैया ने कहा कि वह 2018 विधानसभा चुनाव के दौरान सिर्फ दो बार बदामी गए थे और जमीनी मामलों की उन्हें जानकारी नहीं है।

2. भारत-चीन के रिश्तों में सुधार के संकेत, PM मोदी के दौरे से पहले दोनों देशों के बीच सीधी फ्लाइट की तैयारी

भारत और चीन (India and China) के बीच रिश्तों में सुधार के सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं। 2020 के गलवान संघर्ष और कोविड-19 महामारी के बाद से बंद पड़ी सीधी उड़ानों (flights) को फिर से शुरू करने की दिशा में दोनों देश तेजी से कदम बढ़ा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, भारत सरकार (Government of India) ने एयर इंडिया और इंडिगो (Air India and Indigo) जैसी एयरलाइंस को अक्टूबर से शुरू होने वाले विंटर सीजन तक चीन के लिए उड़ानें तैयार करने के निर्देश दिए हैं। दोनों देशों के बीच डायरेक्ट फ्लाइट्स की औपचारिक घोषणा शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन के दौरान हो सकती है। प्रधानमंत्री मोदी 31 अगस्त से 1 सितंबर तक होने वाली इस समिट में भाग लेने के लिए चीन जा रहे हैं। हालांकि, भारत सरकार ने अभी तक पीएम मोदी की यात्रा की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और यह सीमा वार्ता और SCO विदेश मंत्रियों की बैठक के परिणामों पर निर्भर करेगा। भारत और चीन के बीच सीधी उड़ानें 2020 की शुरुआत में कोविड-19 महामारी और दोनों देशों के बीच सीमा तनाव, विशेष रूप से गलवान घाटी में सैन्य झड़पों के बाद निलंबित कर दी गई थीं।

3. SIR पर सुप्रीम कोर्ट में बोला चुनाव आयोग, ‘हम शुद्धिकरण अभियान चला रहे, रोकने के बजाय मदद करें’

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बिहार (Bihar) में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) विवाद को मुख्य रूप से विश्वास की कमी का मुद्दा करार दिया। चुनाव आयोग (Election Commission) ने दावा किया कि 7.9 करोड़ मतदाताओं (Voters) में से लगभग 6.5 करोड़ लोगों को कोई दस्तावेज जमा नहीं करना पड़ा, क्योंकि वे या उनके माता-पिता 2003 की मतदाता सूची में शामिल थे। एससी बिहार में चुनाव आयोग के मतदाता सूची संशोधन अभ्यास के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है। चुनाव आयोग की ओर से सीनियर वकील राकेश द्विवेदी ने तर्क रखे। सुनवाई के दौरान द्विवेदी ने कहा कि हम शुद्धिकरण अभियान चला रहे हैं। इसे रोकने की कोशिश करने के बजाय, हमारी मदद करें। द्विवेदी ने कहा कि यह एक ड्राफ्ट रोल है। हमने नोटिस दिया है कि कृपया अपनी आपत्तियां और सुधार आवेदन जमा करें। फिलहाल कुछ दोष होना स्वाभाविक बात है।


4. UP : लखनऊ में 40 ठाकुर विधायकों की बैठक, आखिर उत्तरप्रदेश की सियासत में क्या खिचड़ी पक रही?

Share:

  • किशोर वाधवानी पर बड़ी कार्रवाई, ED ने अटैच की करोड़ों की प्रापर्टी, रिश्तेदारों पर भी कसा शिकंजा

    Wed Aug 13 , 2025
    इंदौर। ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) इंदौर ने गुटका किंग कहे जाने वाले कारोबारी किशोर वाधवानी की प्रापर्टी अटैच कर दी है। उनके साथ ही रिश्तेदार नितेश वाधवानी व अन्य की भी संपत्ति अटैच की गई है। यह संपत्ति अटैचमेंट की कीमत 11.33 करोड़ रुपए है। वहीं बाजार मूल्य 20 करोड़ से अधिक का बताया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved