
वाशिंगटन। अमेरिका (America) की प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप (Melania Trump) और पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडेन (Hunter Biden) के बीच सियासी घमासान छिड़ गया है। दोनों ओर से आरोप और प्रत्यारोप (Recrimination) का दौर जारी है। इस बीच मेलानिया ट्रंप ने हंटर बाइडेन को चेतावनी दी है। मेलानिया ने हंटर से उस बयान को वापस लेने की मांग की है जिसमें उन्होंने यौन शोषण एवं तस्करी (Sexual Exploitation and Trafficking) के दोषी जेफ्री एपस्टीन से उनका नाम जोड़ा था।
मेलानिया ट्रंप ने चेतावनी दी है कि अगर हंटर अपनी टिप्पणी वापस नहीं लेंगे तो वह उन पर मुकदमा करेंगी। मेलानिया को पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के बेटे की इस महीने ब्रिटिश पत्रकार एंड्रयू कैलाघन के साथ एक इंटरव्यू के दौरान की गई दो टिप्पणियों पर आपत्ति हैं। हंटर बाइडेन ने आरोप लगाया था कि मेलानिया का (राष्ट्रपति) डोनाल्ड ट्रंप से परिचय एपस्टीन ने कराया था।
मेलानिया ट्रंप के वकील अलेजांद्रो ब्रिटो ने हंटर बाइडेन को लिखे एक पत्र में कहा, ‘‘ये बयान झूठे, मानहानिकारक और ‘बेहद अश्लील’ हैं।’’ पत्र में कहा गया है कि हंटर बाइडेन की ये टिप्पणियां सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से प्रसारित हुईं और दुनिया भर के मीडिया संगठनों ने इसे प्रकाशित किया, जिससे प्रथम महिला को ‘अत्यधिक वित्तीय नुकसान हुआ और उनकी साख भी धूमिल हुई है।’ यह पत्र छह अगस्त को लिखा गया था और इसे पहली बार बुधवार को ‘फॉक्स न्यूज डिजिटल’ ने इसे प्रकाशित किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved