
टॉट्सविल प्री स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस
इंदौर। एबी रोड (AB road) प्रेस कॉम्प्लेक्स (Press Complex) स्थित शहर के सबसे बड़े प्रतिष्ठित प्री स्कूल टॉट्सविल (pre school totsville) में आज सुबह नन्हे बच्चों ने स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाया। सभी ने एक सुर में राष्ट्रगान गाया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों को पहचाना भी।
सुबह तिरंगे के तीन रंगों वाले पहनावे में पहुंचे बच्चों ने सबसे पहले ध्वजारोहण में भाग लिया और एक सुर में राष्ट्रगान गाया। प्री स्कूल में 40 से अधिक बच्चे हैं। आज सुबह कार्यक्रम में एक साल से लेकर चार साल तक के बच्चों ने अपनी भागीदारी दी। उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों को देख उनके नामों को बताया और फिलहाल देश का नेतृत्व कर रहे शीर्ष नेताओं की भी पहचान की। कार्यक्रम में बच्चों के लिए जहां स्कूल प्रशासन ने फ्लैग रेस का आयोजन किया, वहीं यहां के शिक्षकों ने देशभक्ति के गीतों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति भी दी। आखिर में सभी बच्चों को देश के स्वतंत्रता संघर्ष पर बनी एक फिल्म भी दिखाई गई। हाल ही में बच्चों ने कृष्ण के बाल रूप को धरा था और जन्माष्टमी भी मनाई थी। उल्लेखनीय है कि चाइल्ड फ्रेंडली स्कूल को इस तरीके से तैयार किया गया है कि यहां कोई भी सीढ़ियां नहीं हैं। बच्चे यहां हर त्योहार और सांस्कृतिक विकास के साथ ही बौद्धिक विकास के कार्यक्रम सीखते हैं।