img-fluid

US से टैरिफ पर बढ़ते तनाव के बीच रूस जाएंगे जयशंकर, रूसी विदेश मंत्री से होगी कई मुद्दों पर चर्चा

August 15, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) से टैरिफ मामलों (Tariff) पर बढ़ते तनाव के बीच भारत के विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) अगले सप्ताह रूस (Russia) की आधिकारिक यात्रा करेंगे। भारत और रूस की ओर से इसकी की पुष्टि कर दी गई है। इस यात्रा के दौरान विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठकों में हिस्सा लेंगे जहां भारत और रूस के द्विपक्षीय संबंधों के अलावा जरूरी अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगी।

जानकारी के मुताबिक अपने दो दिनों के दौरे के दौरान जयशंकर 21 अगस्त को रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ एक बैठक करेंगे। इस दौरान दोनों के बीच प्रमुख द्विपक्षीय और अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद है। सरकार की को ओर से एक बयान में बताया गया है कि दोनों नेता कुछ जरूरी अंतर्राष्ट्रीय मामलों पर चर्चा करेंगे। इससे पहले विदेश मंत्री रसियन इंडियन कमीशन ऑन ट्रेड, इकोनॉमिक, साइंटिफिक, टेक्निकल और कल्चरल सहयोग की 26वीं बैठक में भी हिस्सा लेंगे।


जयशंकर का यह दौरा कई मायनों में खास है। अमेरिका ने बीते दिनों रूस से तेल खरीदने के लिए भारत पर जुर्माना लगाने का ऐलान कर दिया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने बार-बार भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाते हुए भारत और रूस के बीच मजबूत व्यापारिक साझेदारी का जिक्र किया है। ट्रंप ने भारत और रूस की अर्थव्यवस्था को ‘मृत’ भी कह दिया था। विशेषज्ञों के मुताबिक ट्रंप को भारत और रूस की दोस्ती खल रही है और इसीलिए वे इसे कमजोर करने में पूरी ताकत लगा रहे हैं। हालांकि भारत ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी जरूरी कदम उठाएगा और किसी के दबाव में नहीं झुकेगा।

इससे पहले भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी हाल ही में रूस पहुंचे थे। यहां उन्होंने टॉप रूसी अधिकारियों के अलावा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी मुलाकात की। डोभाल के दौरे के दौरान ही पुतिन ने इस साल के अंत तक भारत दौरे की पुष्टि की है। पुतिन 23वें भारत रूस वार्षिक शिखर सम्मेलन में हिस्सा ले सकते हैं।

Share:

  • भारत के साथ मिलकर काम करने को तैयार हुआ अमेरिका, टेंशन में आया ड्रैगन

    Fri Aug 15 , 2025
    बीजिंग। अमेरिका से टैरिफ विवाद (Tariff Dispute) के चलते संबंधों में आई गिरावट के बीच भारत और चीन एक बार फिर से करीब आने लगे हैं। चीनी विदेश मंत्री वांग यी की जल्द ही भारत का दौरा होने वाला है, जबकि एससीओ (SCO) की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी भी चीन जाएंगे। […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved