लंदन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald trump) और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Putin) के बीच होने वाले बैठक चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच शुक्रवार को होने वाली बैठक से पहले पुतिन ने ट्रंप की तारीफ की है। पुतिन ने कहा है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने यूक्रेन जंग (Ukraine rust) को रुकवाने के लिए बहुत कोशिशें की हैं। इस दौरान पुतिन ने अमेरिका और रूस के बीच परमाणु हथियार नियंत्रण समझौते की संभावना भी जताई है।
पुतिन का यह बयान ऐसे समय में आया है जब दोनों नेता अलास्का में शुक्रवार को होने वाली अमेरिका-रूस शिखर बैठक की तैयारी कर रहे हैं। शिखर सम्मेलन को लेकर शीर्ष सरकारी अधिकारियों के साथ को हुई बैठक के बाद, पुतिन ने क्रेमलिन द्वारा जारी एक शॉर्ट वीडियो में कहा कि ट्रंप प्रशासन दुश्मनी को समाप्त करने के लिए काफी सक्रिय और ईमानदार प्रयास कर रहा था, और ऐसे समझौते पर पहुंचने की कोशिश में है जो सभी संबंधित पक्षों के हित में हों।
ट्रंप की चेतावनी
इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर पुतिन ने इस बैठक के दौरान युद्ध खत्म करने पर सहमति नहीं जताई तो रूस को बहुत गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। वॉशिंगटन के कैनेडी सेंटर में एक कार्यक्रम के दौरान ट्रंप से इसे लेकर सवाल पूछे गए। यह पूछे जाने पर कि क्या इसका मतलब नये प्रतिबंध या टैरिफ लगाना है तो ट्रंप ने आपत्ति व्यक्त की और कहा कि मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है लेकिन इसके बहुत गंभीर परिणाम होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved