img-fluid

अरे गजब! बिजली विभाग ने भेजा 27 करोड़ रुपये का बिल, देखते ही उड़ गए शख्स के होश, जानें

August 15, 2025

नई दिल्‍ली । रांची (Ranchi)से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां धुर्वा निवासी एसडीपी सिन्हा(SDP Sinha) को झारखंड(Jharkhand) बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Electricity Distribution Corporation Limited)ने 27 करोड़ 84 लाख 41 हजार 344 रुपये का बिल भेज दिया। करोड़ों का बिजली बिल देखकर उपभोक्ता की नींद उड़ गई। आनन-फानन में उपभोक्ता बिजली विभाग दौड़ा और अपनी करोड़ों का बिजली बिल मिलने की व्यथा सुनाई। यह बिल उसे जून माह का दिया गया, जबकि उसने 26 जुलाई को ही 1040 रुपये का भुगतान किया था।


बिलिंग सॉफ्टेयर में हुई गड़बड़ी

उपभोक्ता को यह बिल 23 मार्च से एक जून 2025 का दिया गया था। 2025 के फरवरी में 104 यूनिट, जबकि वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 234 यूनिट, मई में 205, जून में 197, नवंबर में 770 और दिसंबर में 100 यूनिट बिजली बिल उठा था। यह समस्या बिलिंग सॉफ्टेयर में गड़बड़ी के कारण हुई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके बिल में सुधार कर दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से बिलिंग सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी चल रही है। उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत आ रही है कि जो बिल भुगतान हो रहा है, उसे सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं किया जा रहा है।

इस संबंध में डोरंडा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 27 करोड़ बिजली बिल जिस उपभोक्ता को मिला था, उसकी शिकायत का समाधान कर दिया गया है। यह समस्या कम्प्यूटर में एरर आने के कारण हुई थी, कोई बड़ी समस्या नहीं थी।

Share:

  • इस देश में कुत्तों को मारना गंभीर अपराध, सुरक्षा के लिए अलग से है पुलिस, जानिए बाकी देशों का हाल

    Fri Aug 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) द्वारा आवारा कुत्तों (Stray Dogs) को पकड़कर शेल्टर होम में डालने के फैसले की पशु प्रेमियों द्वारा काफी आलोचना की जा रही है। दिल्ली (Delhi) के कई इलाकों में कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ अपनी आवाज उठाने के लिए मार्च भी निकाले। इन पशु प्रेमियों का मानना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved