
नई दिल्ली । रांची (Ranchi)से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां धुर्वा निवासी एसडीपी सिन्हा(SDP Sinha) को झारखंड(Jharkhand) बिजली वितरण निगम लिमिटेड (Electricity Distribution Corporation Limited)ने 27 करोड़ 84 लाख 41 हजार 344 रुपये का बिल भेज दिया। करोड़ों का बिजली बिल देखकर उपभोक्ता की नींद उड़ गई। आनन-फानन में उपभोक्ता बिजली विभाग दौड़ा और अपनी करोड़ों का बिजली बिल मिलने की व्यथा सुनाई। यह बिल उसे जून माह का दिया गया, जबकि उसने 26 जुलाई को ही 1040 रुपये का भुगतान किया था।
बिलिंग सॉफ्टेयर में हुई गड़बड़ी
उपभोक्ता को यह बिल 23 मार्च से एक जून 2025 का दिया गया था। 2025 के फरवरी में 104 यूनिट, जबकि वर्ष 2024 के अप्रैल माह में 234 यूनिट, मई में 205, जून में 197, नवंबर में 770 और दिसंबर में 100 यूनिट बिजली बिल उठा था। यह समस्या बिलिंग सॉफ्टेयर में गड़बड़ी के कारण हुई थी। शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके बिल में सुधार कर दिया गया। ज्ञात हो कि पिछले कई दिनों से बिलिंग सॉफ्टवेयर में गड़बड़ी चल रही है। उपभोक्ताओं की लगातार शिकायत आ रही है कि जो बिल भुगतान हो रहा है, उसे सॉफ्टवेयर में अपडेट नहीं किया जा रहा है।
इस संबंध में डोरंडा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक विद्युत अभियंता अमित कुमार ने बताया कि 27 करोड़ बिजली बिल जिस उपभोक्ता को मिला था, उसकी शिकायत का समाधान कर दिया गया है। यह समस्या कम्प्यूटर में एरर आने के कारण हुई थी, कोई बड़ी समस्या नहीं थी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved