
लखनऊ। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने चुनाव आयोग (Election Commission) पर शनिवार को एक बार फिर से निशाना साधा। सपा प्रमुख ने कहा कि समय-समय पर चुनाव आयोग पर उंगलियां उठती रही हैं, चाहे वह प्रधानी का चुनाव हो, विधानसभा का चुनाव हो, लोकसभा का चुनाव हो या कोई अन्य चुनाव हो, निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना और चुनाव आयोग की संस्था में लोगों का विश्वास बढ़ाना चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है। लेकिन हम देखते हैं कि लोग चुनाव आयोग के काम करने के तरीके से असंतुष्ट हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि अभी हाल ही में INDIA गठबंधन ने वोट चोरी (Vote Theft) पर अपनी बात उठाई और नतीजा यह हुआ कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को भी विपक्ष की बात माननी पड़ी। अगर चुनाव आयोग के एक भी अधिकारी पर कार्रवाई हो जाए, तो कहीं भी वोट चोरी, वोट डकैती या ऐसी कोई लूट नहीं होगी।”
अखिलेश यादव ने कहा कि इलेक्शन कमीशन पर कई बार उंगली उठी और यूपी के चुनाव में तो कई बार उठी। मुझे याद है कि एक बार 18000 वोटों को डिलीट किया गया था। उनकी जानकारी इलेक्शन कमीशन एफिडेविट के साथ दी गई थी। लेकिन इलेक्शन कमीशन ने एक भी अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। कई बार लोग ईवीएम में वोट डालकर आते हैं और पता चलता है कि उनका वोट जीरो निकला। ईवीएम को इतने ऑन रखने के बाद बैटरी पूरी चार्ज कैसे रहती है.. यह सवाल उठता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved