img-fluid

बिहार में ‘वोट चोरी’ के खिलाफ यात्रा, शंखनाद से पहले राहुल गांधी का तंज

August 16, 2025

पटनाः बिहार (Bihar) में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (Special Intensive Revision) को लेकर सियासी पारा हाई है. प्रदेश में कथित ‘वोट चोरी‘ का आरोप लगाते हुए महागठबंधन ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ (Voter Rights Tour) निकालने जा रहा है. कांग्रेस (Congress) नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 17 अगस्त को बिहार में यात्रा का आरंभ करेंगे. जिसमें बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) समेत कई पार्टियों के नेता और लेफ्ट के नेता भी शामिल होंगे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा ने इसकी जानकारी दी. यात्रा शुरु होने से पहले राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया हेंडल से कथित ‘‘वोट चोरी’’ को लेकर ‘‘लापता वोट’’ नामक टाइटल से एक वीडियो जारी किया.


पार्टी के इस वीडियो का शीर्षक हालिया फिल्म ‘लापता लेडीज’ की तर्ज पर रखा गया है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक मिनट दो सेकंड का यह वीडियो अपने ‘एक्स’ हैंडल पर जारी किया और कहा कि अब जनता जाग गई है. उन्होंने पोस्ट किया, ‘‘चोरी चोरी, चुपके चुपके…अब और नहीं, जनता जाग गई है.’’ कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ (इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस) के कई अन्य घटक दलों के नेता मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) तथा कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ 17 अगस्त से ‘वोटर अधिकार यात्रा’ शुरू करेंगे.

राहुल गांधी की कल से बिहार में वोट अधिकार रैली पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि कल 17 तारीख से सासाराम से वोट अधिकार की यात्रा शुरू हो रही है. षड्यंत्र सिर्फ वोट छिनने का नहीं बल्कि हम सबकी पहचान छिनने का था. आज उनका वोट अधिकार छीन लोगे, कल सरकारी योजनाओं से उन्हें दूर करोगे. इस देश के गरीब, आदिवासी, दलित अल्पसंख्यक वर्ग पर हमला करने की बहुत सोची समझी साजिश थी. हम सबके अस्तित्व के लिए यह यात्रा मील का पत्थर साबित होगी. 16 दिन की यात्रा 1300 किमी की दूरी तय करेगी. 1 सितंबर को पटना के गांधी मैदान में यात्रा का समापन होगा.

Share:

  • कलयुगी मां... बर्थडे के दिन ही 2 साल की बेटी को मार डाला, जानें वजह

    Sat Aug 16 , 2025
    इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर शहर (Indore City) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक मां (Mother) ने अपनी ही 2 वर्षीय बेटी (Daughter) को मौत के घाट उतार दिया. वजह महज इतनी थी कि बच्ची अपने जन्मदिन (Birthday) पर रो (Cry) रही थी. यह घटना तेजाजी नगर थाना […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved