
नई दिल्ली: पहाड़ों में बारिश की आफत थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले कई दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते लोगों की जिंदगी मुश्किल हो चुकी है. बारिश के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. इसका सबसे बुरा असर केदारनाथ धाम की यात्रा पर पड़ रहा है. अब बारिश के चलते एक तीर्थ यात्री की केदारनाथ मार्ग पर मौत हो गई है. बताया गया है कि ऊपर से पत्थर गिरने से ये हादसा हुआ है.
शनिवार 16 अगस्त की सुबह करीब 10 बजे पुलिस चौकी गौरीकुण्ड को सूचना मिली कि गौरीकुण्ड से करीब एक किमी ऊपर केदारनाथ यात्रा मार्ग में छौड़ी गधेरे के पास एक यात्री पत्थर की चपेट में आ गया है, जिसके चलते उसकी मौत हो गई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया.
मृत यात्री का नाम परमेश्वर भीम राव खावाल पुत्र भीम राव खावाल है. जो गली नंबर 68 4/ B वड़गां कोलहटी औरंगाबाद महाराष्ट्र का रहने वाला है. मरने वाले व्यक्ति की उम्र 38 साल बताई जा रही है. फिलहाल जिला प्रशासन की यात्रा मैनेजमेंट फोर्स और पुलिस शव को गौरीकुण्ड अस्पताल लाई है और परिवार को सूचित किया जा रहा है. इस घटना के बाद से ही पुलिस केदारनाथ मार्ग में मौजूद सभी यात्रियों को सतर्क रहने की सलाह दे रही है.
भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते रुद्रप्रयाग में प्रशासन का अलर्ट जारी हुआ है. पुलिस ने लोगों से सावधान रहने की अपील की है. पिछले दिनों से केदारनाथ और बद्रीनाथ क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. जिसके चलते अलकनंदा और मन्दाकिनी नदी खतरे के निशान को पार कर गई हैं. पुलिस ने नदी किनारे बसे लोगों से सतर्क रहने की अपील की है. साथ ही इसे लेकर अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है. लोगों से कहा जा रहा है कि वो बाहर निकलने पर ध्यान से रास्ते पर चलें और अपनी नजरें पहाड़ों पर भी रखें.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved