img-fluid

पुतिन से मुलाकात के बाद ट्रंप ने फिर किया दावा, कहा- भारत-पाक बम बरसा रहे थे, मैंने रोक दिया

August 17, 2025

नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (President Donald Trump) ने एक बार फिर दावा किया है कि उनकी पहल के चलते दुनिया भर में कई युद्ध टल गए, जिनमें भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच युद्धविराम भी शामिल है। हालांकि, भारत ने इन दावों को बार-बार सिरे से खारिज किया है और कहा है कि दोनों देशों के बीच समझौता सीधे सैन्य अधिकारियों के स्तर पर हुआ था। फॉक्स न्यूज़ के सीन हैनिटी शो में ट्रंप ने कहा कि उनका मकसद जिंदगियां बचाना और बड़े युद्धों को रोकना है।

उन्होंने कहा, “भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के विमान गिरा रहे थे। एक-दूसरे पर बम बरसा रहे थे। हालात परमाणु युद्ध तक पहुंच सकते थे। लेकिन मैं इसे रोक सका। नंबर वन है जिंदगियां बचाना, बाकी सब उसके बाद।” ट्रंप ने यह भी दावा किया कि बिना उनके दखल के छह बड़े युद्ध छिड़ जाते। उन्होंने थाईलैंड और कंबोडिया के बीच हालिया संघर्ष को भी अपनी कूटनीतिक सफलता बताया।


ट्रंप के दावों को भारत ने बार-बार इसे नकारते हुए साफ किया कि भारत-पाकिस्तान युद्धविराम पर अमेरिका का कोई असर नहीं था। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संसद में कहा था, “मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि इस मुद्दे पर अमेरिका से किसी भी स्तर पर कोई बातचीत नहीं हुई। न तो व्यापार और न ही किसी अन्य विषय को युद्धविराम से जोड़ा गया। उस दौरान प्रधानमंत्री मोदी और ट्रंप के बीच कोई बात भी नहीं हुई।”

जयशंकर ने कहा था भारत और पाकिस्तान के बीच फरवरी में हुआ समझौता दोनों देशों के DGMO के बीच सीधी बातचीत का नतीजा था।

ट्रंप बार-बार खुद को वैश्विक शांति दूत के रूप में पेश कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने दावा किया था कि उन्होंने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को यूक्रेन युद्ध समाप्त करने के लिए 10 से 12 दिन की समय-सीमा दी है। हालांकि, उनके इन बयानों पर न तो ठोस प्रमाण दिए गए हैं और न ही संबंधित देशों ने उनकी पुष्टि की है।

Share:

  • रिटायरमेंट के बाद बुजुर्ग पति को मिले तीन करोड़, पत्नी को छोड़ रहने लगे अकेले, लेकिन फिर...

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । जापान(Japan) में तेत्सु यामादा(tetsu yamada) नाम के एक बुजुर्ग व्यक्ति(elderly person) ने रिटायरमेंट (Retirement)के बाद अपनी पत्नी से अलग रहने का फैसला किया। लेकिन, उनकी प्लानिंग नाकाम रही और दांव उलटा पड़ गया। उनकी पत्नी तो खुशहाल जिंदगी जी रहीं, लेकिन उन्हें अकेलापन सता रहा है। जापान में पत्नी से अलग हरने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved