img-fluid

गाजा में भूखें लोगों पर बरस रही गोलियां, 22 महीने में मारे गए 61,827 लोग

August 17, 2025

गाजा। गाजा पट्टी (Gaza Strip) लगातार इजरायली हमलों की आग में झुलस रही है. हालात इतने भयावह हो चुके हैं कि मौत अब हर रोज की हकीकत बन गई है. ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 51 फिलिस्तीनी (Philistine) मारे गए, जबकि 369 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. इनमें कई लोग ऐसे भी थे, जो केवल मानवीय मदद लेने के लिए पहुंचे थे.

गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अक्टूबर 2023 से जारी इस संघर्ष में अब तक 61 हजार 827 फिलिस्तीनी अपनी जान गंवा चुके हैं. इतना ही नहीं 1 लाख 55 हजार 275 लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं. लगातार हो रही बमबारी और गोलाबारी ने गाजा को मलबे में बदल दिया है. ऊंची इमारतें अब सिर्फ खंडहर के ढेर में बदल चुकी हैं.

संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार कार्यालय ने खुलासा किया कि मई से अब तक 1760 लोग मानवीय सहायता पाने की कोशिश में ही मारे गए. यह संख्या अगस्त की शुरुआत में जारी किए गए आंकड़ों से कहीं अधिक है. गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, 27 मई के बाद से अकेले 1898 लोगों की मौत मदद मांगते हुए हुई है. हजारों लोग घायल हुए हैं.



स्कूल पर हमला, मातम में बदली जिंदगी
गाजा सिटी से आईं तस्वीरें दिल दहला देने वाली हैं. शुक्रवार शाम इजरायली हमले का निशाना एक ऐसा स्कूल बना, जहां विस्थापित परिवार शरण ले रहे थे. इस हमले में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे मारे गए. स्कूल परिसर में चीख-पुकार मच गई. हर तरह फैले मातम के मंजर ने लोगों का दिल अंदर तक झकझोर दिया.

भूख से जंग, राहत सामग्री भी नाकाफी
गाजा में मौत सिर्फ गोलियों और बमों से नहीं हो रही है, बल्कि भूख भी अब जान लेने लगी है. सूप किचन के बाहर बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों की लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. हर किसी को एक वक्त का भोजन तक नहीं मिल पा रहा. आसमान से विमानों के जरिए राहत सामग्री गिराई जा रही है, लेकिन ये मदद नाकाफी है.

कुपोषण ने छीनी मासूमों की जिंदगी
गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने 14 अगस्त को बताया कि अब तक भूख और कुपोषण से 239 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनमें 106 मासूम बच्चे शामिल हैं. इस बीच, इजरायल डिफेंस फोर्सेज ने दावा किया कि उसने उत्तरी गाजा के बेत हनून इलाके में हमास की एक बड़ी सुरंग को ब्लॉक कर दिया. 2.4 किमी लंबी कई भूमिगत संरचनाओं को तबाह कर दिया.

गाजा की चीखें गूंज रहीं दुनिया भर में
आईडीएफ का कहना है कि उसके ऑपरेशन में हाल ही में खान यूनिस इलाके में हमास के वरिष्ठ कमांडर नासिर मूसा मारा गया. लेकिन जमीन पर मंजर पूरी तरह अलग है. लोग बेघर, भूखे और टूटे हुए हैं. मातम और चीखों की गूंज अब गाजा से निकलकर पूरी दुनिया में सुनाई दे रही है. दुनिया के कई देश मदद करना चाह रहे हैं, लेकिन सभी खाली हाथ हैं.

Share:

  • ग्लेन मैक्सवेल ने सूर्यकुमार यादव को पछाड़ा…देखें T20I में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-10 बल्लेबाज

    Sun Aug 17 , 2025
    नई दिल्‍ली । ग्लेन मैक्सवेल(Glenn Maxwell) ने हाल ही में T20I में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट(List of batsmen) में सूर्यकुमार यादव(Suryakumar Yadav) को पछाड़ा है। मैक्सवेल अब 6ठे नंबर पर पहुंच गए हैं। वहीं सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम है। ग्लेन मैक्सवेल निकले सूर्यकुमार यादव […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved