img-fluid

फैसल खान ने आमिर खान पर लगाया साजिश और बदनाम करने का आरोप

August 17, 2025

मुंबई। बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान (Aamir Khan) के भाई फैसल खान (Faisal Khan) ने परिवार के साथ अपने सभी संबंध खत्म कर लिए है। फैसल ने साफ किया है कि उन्हें अपने परिवार से किसी तरह का हर्जाना/भत्ता नहीं चाहिए। आमिर खान ने एक फैमिली स्टेटमेंट जारी करते हुए हाल ही में फैसल खान के उन सभी आरोपों को खारिज किया था, जो फैसल ने अपने भाई (आमिर खान) और परिवार पर लगाए थे। आमिर और फैसल के रिश्ते लंबे वक्त से विवादों में रहे हैं। फैसल ने एक हालिया इंटरव्यू में कहा था कि उनके परिवार ने आरोप लगाया है कि वह पागल हैं और समाज को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

परिवार से संबंध तोड़े, लगाए गंभीर आरोप



अब फैसल खान ने बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में कहा, “आज से मैं अपने भाई आमिर खान के घर में नहीं रहूंगा और न ही उनसे किसी तरह का मासिक भत्ता मांगूंगा। मैंने परिवार से सारे संबंध तोड़ने का मेरा फैसला बहुत सोच-समझकर और पुरानी दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को देखते हुए लिया है। साल 2005 से 2007 के बीच मुझे जबरदस्ती गैर जरूरी दवाइयां दी गईं, 2005 से 2006 के बीच मुझे मेरी इच्छा के विरुद्ध घर में कैद कर दिया गया, जो किसी ‘हाउस अरेस्ट’ जैसा था, और यह सब कुछ फैमिली के निजी फायदों के लिए किया गया।”
फैसल बोले- परिवार ने मुझ पर दबाव डाला

फैसल खान ने कहा कि अक्टूबर 2007 में जब मुझ पर परिवार ने मेरे सिग्नेचरी हक छोड़ने का दबाव डाला, तब मैंने घर छोड़ दिया। इसके बाद मेरी मां जीनत ताहिर हुसैन और मेरी बड़ी बहन निखत हेडगे ने मेरे खिलाफ झूठे आरोप लगाए कि मुझे पैरानॉयड स्किजोफ्रेनिया है और मैं समाज के लिए खतरनाक हूं। यह केस करीब पांच महीने चला और फरवरी 2008 में अदालत ने मेरे हक में आखिरी फैसला सुनाया और फैमिली मेंबर्स के लगाए गए सभी आरोपों और दलीलों को खारिज कर दिया, जो कि रिकॉर्ड पर है।

फैसल ने कहा है कि अब फिर एक बार मेरे परिवार ने मेरे खिलाफ साजिश की और अगस्त 2025 में प्रिंट और सोशल मीडिया में झूठे बयान छपवाकर मेरी बदनामी की कि मैं तथ्यों को गलत तरीके से पेश कर रहा हूं। जबकि सच यह है कि मेरे फैमिली मेंबर्स ही 2005 से मेरे करियर को नुकसान पहुंचाने और मेरी पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में उथल-पुथल मचाने के जिम्मेदार रहे हैं।

Share:

  • MP: मैहर के अमरपाटन थाने में पदस्थ कांस्टेबल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

    Sun Aug 17 , 2025
    मैहर। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मैहर जिले (Maihar District) के अमरपाटन थाने (Amarpatan Thane) में पदस्थ एक पुलिसकर्मी ने शुक्रवार दोपहर अपने सरकारी आवास (Government housing) में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। आत्महत्या से पहले उसने परिवारवालों को फोन लगाकर अपनी जिंदगी खत्म करने की बात कही थी। उसने कहा था कि अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved