
डेस्क: इजराइल (Israel) और हूती के बीच लगभग दो सालों से हमले जारी है. जहां हिजबुल्लाह (Hezbollah) और हमास (Hamas) के हमले इजराइली कार्रवाई से रुक गए हैं, वहीं हूती विद्रोही अभी भी इजराइल पर समय-समय पर हमले कर रहे हैं. रविवार की सुबह इजराइल सेना ने हूती के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यमन (Yemen) की राजधानी सना में सिलसिलेवार हमले किए. खबरों के मुताबिक हमले सना के दक्षिण में स्थित हाज़िज़ पावर स्टेशन (Haziz Power Station) को निशाना बनाकर किए गए, जिसे राजधानी को बिजली आपूर्ति (Power Supply) करने वाले महत्वपूर्ण केंद्रों में से एक माना जाता है.
यमन नागरिक सुरक्षा विभाग के एक सूत्र लेबनानी न्यूज अल-मायदीन को बताया कि हमले में स्टेशन के जनरेटरों पर हमला हुआ, जिससे वे काम करना बंद कर दिए और क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है. इजराइली मीडिया ने बाद में बताया कि पावर स्टेशन पर हमले के पीछे इजराइली नौसेना का हाथ था. हमले के बाद हूती के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य हजम अल-असद ने कहा कि इजराइल सिर्फ सेवा सुविधाओं को निशाना बना रहा है, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि आक्रमण जानबूझकर यमन के महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे पर हो रहे हैं. हूती का कहना है कि इजराइल अपने हमलों में यमन के नागरिकों को निशाना बना रहा है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved