
नई दिल्ली: स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने लालकिले से राष्ट्र के नाम संबोधन में आरएसएस (SS) को दुनिया का सबसे बड़ा सेवा संगठन (Service Organization) बताते हुए उसकी तारीफ की थी. पीएम मोदी के इस बयान पर कांग्रेस (Congress) नेता और पूर्व राज्यसभा सदस्य बीके हरिप्रसाद (BK Hariprasad) ने तीखा हमला बोला. उन्होंने आरएसएस को भारतीय तालिबान (Indian Taliban) बताया है.
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी के इस बयान को लेकर आरएसएस की कड़ी आलोचना की. उन्होंने कि वे देश में शांति व्यवस्था को बिगाड़ने का काम कर रहे हैं. वो भारतीय तालिबान हैं और पीएम मोदी लाल किले से उनकी तारीफ कर रहे हैं. बीके हरिप्रसाद ने कहा कि यह शर्मनाक है कि आरएसएस एक पंजीकृत संगठन भी नहीं है और हमें यह तक नहीं पता कि उन्हें फंडिंग कहां से मिलती है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी एनजीओ को भारत में काम करने के लिए संविधान के तहत पंजीकरण कराना अनिवार्य है, लेकिन आरएसएस आज तक ऐसा नहीं कर पाया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved