नई दिल्ली। कौन बनेगा करोड़पति (KBC) के स्वतंत्रता दिवस वाले एपिसोड में अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के शो में खास मेहमान पहुंचे। स्वतंत्रता दिवस के एपिसोड का टाइटल था स्वतंत्रता दिवस महोत्सव था। इस खास एपिसोड में भारतीय सेना, नौसेना और वायु सेना की उन तीन निडर महिला अधिकारी शामिल हुईं जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर में मुख्य भूमिका निभाई थी। इसी एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर की तारीफ की।
एस जयशंकर के बारे में क्या बोले अमिताभ बच्चन
मुस्कान के साथ अमिताभ बच्चन ने कहा कि वो अक्सर एस जयशंकर का इंटरव्यू देखते हैं और उनके बोलने के तरीके से काफी इम्प्रेस होते हैं। उन्होंने कहा, “मैं उनके वीडियोज देखता रहता हूं, बहुत तगड़ा उत्तर देते हैं…कई बार ऐसे बोलते हैं लगता है कि आर्म्ड फोर्सेज में चले जाएंगे।” इस एपिसोड के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और कमांडर प्रेरणा देवस्थली ने ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े कई किस्से सुनाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved