img-fluid

MP : शिवराज सिंह चौहान अचानक सोयाबीन के खेत में निरीक्षण करने पहुंचे, कई किसानों ने की थी शिकायत

August 18, 2025

भोपाल । केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Union Minister Shivraj Singh Chouhan) मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में अचानक एक सोयाबीन (Soybean) के खेत में पहुंच गए। दरअसल, कई कई किसानों (Farmers) ने उनसे शिकायत की थी। शिवराज ने कहा कि एक किसान की फसल ही उसकी जिंदगी है। अगर वह चली जाए तो उसका जीवन बर्बाद हो जाता है।

केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को मध्य प्रदेश के रायसेन जिले के चिराखेड़ा गांव में सोयाबीन के खेतों का औचक निरीक्षण किया। उनका यह निरीक्षण ऐसी शिकायतें मिलने के बाद किया गया कि खरपतवारनाशक के प्रयोग के बाद पूरी फसल नष्ट हो गई है।

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पाया कि सोयाबीन की बजाय खेतों में खरपतवार उग आए थे और फसल पूरी तरह जल गई थी। किसानों ने आरोप लगाया कि यह नुकसान एक निजी कंपनी द्वारा आपूर्ति किए गए केमिकल के कारण हुआ है।


चौहान ने मौके पर मौजूद किसानों और अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सिर्फ एक किसान की जमीन तक सीमित नहीं है। कई किसानों ने इसी तरह के नुकसान की सूचना दी है। एक किसान की फसल ही उसकी जिंदगी है। अगर वह चली जाए तो उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। किसानों को निश्चित रूप से राहत मिलेगी और इसकी जिम्मेदारी कंपनी की होगी।

मंत्री ने घोषणा की कि इस मामले की जांच के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) द्वारा एक उच्च-स्तरीय वैज्ञानिक समिति का गठन किया गया है। जांच दल का नेतृत्व जबलपुर स्थित खरपतवार अनुसंधान निदेशालय (डीडब्ल्यूआर) के निदेशक डॉ. जेएस मिश्रा, अटारी जोन 9 के निदेशक डॉ. एसआरके सिंह और रायसेन व विदिशा जिलों के कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। समिति 18 अगस्त को प्रभावित खेतों का दौरा करेगी।

चौहान ने कृषि विज्ञान केंद्र (केवीके) रायसेन के वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत पूर्व रिपोर्ट को भी गलत बताते हुए खारिज कर दिया। उन्होंने कहा कि यह नई टीम गहन जांच करेगी और दोषी पाए जाने पर कंपनी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री ने आश्वासन दिया कि केंद्र सरकार नकली कीटनाशक, बीज और उर्वरक बेचने वाली कंपनियों के खिलाफ देशव्यापी कार्रवाई शुरू करेगी।

Share:

  • वैभव सूर्यवंशी की होगी एशिया कप 2025 में एंट्री? इस दिग्‍गज खिलाड़ी ने कहा, ‘अगर मैं सिलेक्टर होता तो…’

    Mon Aug 18 , 2025
    नई दिल्‍ली । एशिया कप 2025(asia cup 2025) का स्क्वॉड चुनने (Squad selection)के लिए T20I कप्तान सूर्यकुमार यादव(T20I captain Suryakumar Yadav) समेत अजीत अगरकर(ajit agarkar) की अगुवाई वाली चयन समिति को खूब माथापच्ची करनी होगी। चयन की कतार में कई खिलाड़ी खड़े हैं, मगर 15 ही खुशकिस्मत खिलाड़ियों को स्क्वॉड में मौका मिलेगा। एक तरफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved