
इंदौर। जिले में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका पदों पर भर्ती को लेकर महिलाओं का उत्साह चरम पर है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कुल 9,507 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इनमें 6,991 आवेदन सहायिका पद के लिए और 2,516 आवेदन कार्यकर्ता पद के लिए आए हैं। इनमें उच्च शिक्षित महिलाओं ने भी आवेदन किए हैं। मास्टर डिग्री प्राप्त होने के बावजूद भी महिलाएं अपने गृह क्षेत्र में कार्यकर्ता बनने को भी तैयार है।
परिवार की जिम्मेदारी के साथ-साथ खुद के पैरों पर खड़े होने का सपना पूरा करने के लिए महिलाए उच्च शिक्षित होने के बावजूद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की भूमिका में काम करने के लिए भी तैयार है। हाल ही में जारी की गई भर्ती प्रक्रिया में प्राप्त आवेदन ने अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है। उच्च अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार कई उच्च शिक्षित मास्टर डिग्रीधारी महिलाओं ने भी आवेदन किए हैं।
केवल 228 पद खाली, पर आवेदन हजारों
गौरतलब है कि जिले में कुल 32 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और 196 सहायिका पद ही खाली हैं। यानी केवल 228 रिक्त पदों के लिए ही इतनी बड़ी संख्या में आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास तय की गई है, लेकिन दिलचस्प तथ्य यह है कि कई उच्च शिक्षित महिलाओं ने भी आवेदन किए हैं। अधिकारियों का मानना है कि यह आंगनवाड़ी सेवाओं और महिला सशक्तिकरण को लेकर बढ़ती जागरूकता का संकेत है।
शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा आवेदन
शहरी क्षेत्र में जहां महिलाएं उच्च शिक्षित हंै, वह कई अन्य नौकरियां कर सकती हैं, लेकिन परिवार के साथ खुद को सशक्त बनाने के लिए महिलाओं ने आंगनवाड़ी में कार्य करने को प्राथमिकता दी है। सबसे अधिक आवेदन इंदौर शहरी-3 परियोजना में आए हैं, जहां केवल सहायिका पद के लिए ही 1,260 आवेदन प्राप्त हुए, वहीं इंदौर शहरी-4 से 1,237 और इंदौर शहरी-1 से 920 आवेदन दर्ज किए गए।
ग्रामीण क्षेत्रों में उत्साह
ग्रामीण अंचलों से भी महिलाओं ने बढ़-चढक़र भागीदारी की है। ग्रामीण क्षेत्र में भी महिलाएं बच्चों के लिए काम को आगे बढ़ाने पहल कर रही है। इंदौर ग्रामीण-2 से 458 आवेदन, महू ग्रामीण-1 से 452 आवेदन तो सांवेर परियोजना से 678 आवेदन पहुंचे है। देपालपुर ग्रामीण-1 व 2 से मिलाकर 407 आवेदन प्राप्त हुए।
आकड़ों पर नजर
ल कुल आवेदन-9,507
– सहायिका पद के लिए-6,991
– कार्यकर्ता पद के लिए -2,516
– रिक्त पदों की संख्या-228 (कार्यकर्ता 32, सहायिका 196)
– न्यूनतम योग्यता- 12वीं पास
– सबसे अधिक आवेदन-इंदौर शहरी-3 (1260)
– सबसे कम आवेदन-महू छावनी (118)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved