img-fluid

मध्य प्रदेश में एक सप्ताह तक झमाझम बारिश की भविष्यवाणी… आज इन जिलों में अलर्ट

August 19, 2025

भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मानसून (Monsoon) फिर रफ्तार पकड़ता नजर आ रहा है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों के दौरान मध्य प्रदेश (मध्य प्रदेश) में अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने 23 और 24 तारीख को पश्चिम मध्य प्रदेश 21-24 तारीख के दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश की संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान एमपी के नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, खरगौन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पांढुर्णा जिलों के अलग-अलग हिस्सों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। कहीं कहीं भारी बारिश भी हो सकती है।


वहीं भोपाल, विदिशा, रायसेन, सिहोर, राजगढ़, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना जिलों के अलग अलग हिस्सों में तेज हवाओं और वज्रपात के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

एमपी के अनुपपुर, शहडोल, उमरया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरिसंहपुर, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, महैर जिलों में भी तेज हवा और गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम और उत्तरी आंध्र प्रदेश-दक्षिण ओडिशा तटों पर एक निम्न दाब क्षेत्र बना हुआ है। इससे जुड़े साइक्लोनिक सर्कुलेशन के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 12 घंटों के दौरान एक अवदाब में परिवर्तित होने की संभावना है।

इसके असर से देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश का दौर देखा जाएगा। इस बीच इंदौर में सोमवार को भारी बारिश के बीच दीवार ढहने से 3 मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान गौतम राठौर (22), रामेश्वर पवार (48) और टीटू राठौर (35) के रूप में हुई है।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि ये मजदूर निजी क्षेत्र की एक निर्माणाधीन कॉलोनी में दो लाख लीटर क्षमता वाली पानी की भूमिगत टंकी के निर्माण कार्य में जुटे हुए थे। हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे अस्पताल भेजा गया है। तीनों मजदूरों की लाशें पोस्टमार्टम के लिए भेजी गई हैं। हादसे की जांच की जा रही है।

Share:

  • तमिलनाडु : शशिकला ने किया राजनीति में लौटने का ऐलान, बोलीं- फिर से लाऊंगी अम्मा जयललिता का राज...

    Tue Aug 19 , 2025
    चेन्नई. तमिलनाडु (Tamil Nadu) की राजनीति (Politics) में हलचल मचाते हुए एआईएडीएमके (AIADMK) की पूर्व नेता वीके शशिकला (VK Sasikala) ने वापसी का संकेत दे दिया है. शशिकला ने साफ कहा कि वह पार्टी को फिर से खड़ा करेंगी और पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता के शासन मॉडल को बहाल करेंगी. शशिकला का दावा है कि उनके […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved