img-fluid

ब्रिटेन में बुजुर्ग सिखों पर हमला, उतारी पगड़ी, सुखबीर बादल ने विदेश मंत्री से कर दी ये मांग

August 19, 2025

डेस्क: ब्रिटेन (Britain) में पिछले शुक्रवार (15 अगस्त) को एक हेट क्राइम (Hate Crime) का मामला सामने आया है, जहां 3 किशोरों ने मिलकर 2 सिखों (Sikhs) पर हमला कर दिया. ये नस्लवादी हमला (Racist Attack) वॉल्वरहैम्प्टन के एक रेलवे स्टेशन के बाहर हुआ है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें पीड़ित ज़मीन पर पड़े दिखाई दे रहे हैं और हमलावर उन्हें बार-बार लात मार रहा है. इस हमले के दौरान सिख पुरुषों की पगड़ियां उतर गई थीं और उनके बगल में पड़ी हुई दिखाई दे रही थीं. इस मामले में पुलिस ने 3 किशोरों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन बाद में उन्हें ज़मानत पर रिहा कर दिया गया. इस घटना को लेकर भारत के सिख समुदाय में खासा रोष देखा जा रहा है.


शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर (Foreign Minister S. Jaishankar) से अपील की है वे ब्रिटेन सरकार के समक्ष यह मुद्दा उठाएं ताकि उस देश में रह रहे सिख प्रवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके. सुखबीर बादल ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि मैं ब्रिटेन के वॉल्वरहैम्प्टन में 2 बुज़ुर्ग सिख पुरुषों पर हुए भयावह हमले की कड़ी निंदा करता हूं, जिसमें एक सिख की पगड़ी जबरन उतार दी गई. इस नस्लवादी घृणा अपराध का निशाना सिख समुदाय है, जो हमेशा सरबत दा भला (सबका भला) चाहता है. सिख समुदाय अपनी उदारता और करुणा के लिए जाना जाता है और वे दुनिया भर में सुरक्षा और सम्मान के हकदार हैं.

Share:

  • केन्द्रीय कैबिनेट ने ऑनलाइन गेमिंग बिल को दी मंजूरी, जानें कैसे किया जाएगा रेगुलेट

    Tue Aug 19 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में ऑनलाइन गेमिंग बिल (Online Gaming Bill) को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद ऑनलाइन सट्टेबाजी (Betting) को दंडनीय अपराध बना दिया गया है. इस बिल को लोकसभा में बुधवार को रखा जा सकता है. ऑनलाइन गेमिंग बिल के जरिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved