
नई दिल्ली: ग्रेटर नोएडा में ट्रैक्टर निर्माण इकाई लगाने के लिए एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड को सेक्टर-10 में 190 एकड़ जमीन का लेटर ऑफ इंटेंट (एलओआई) जारी कर दिया गया है. एलओआई यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने सौंपा है. यह जमीन एक ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत अत्याधुनिक विनिर्माण संयंत्र स्थापित करने के उद्देश्य से दी जा रही है. एस्कॉर्ट्स कुबोटा लिमिटेड, भारतीय कंपनी एस्कॉर्ट्स और जापानी दिग्गज कुबोटा के बीच 2019 में हुए सहयोग का परिणाम है. इस साझेदारी का मकसद भारत और वैश्विक बाजारों के लिए मूल्य-उन्मुख ट्रैक्टर और कृषि उपकरण विकसित करना है.
कंपनी अब भारत (India) को एक रणनीतिक मैन्युफैक्चरिंग हब (Manufacturing Hub) के रूप में स्थापित करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, जहां ट्रैक्टर, इंजन, कृषि एवं निर्माण उपकरण का निर्माण किया जाएगा. कंपनी ने 17 अगस्त 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार (UP Goverment) के साथ 200 एकड़ जमीन के लिए एक एमओयू पर हस्ताक्षर किए थे. इस परियोजना में कुल 4,500 करोड़ रुपए का निवेश होगा और करीब 4,000 लोगों को चरणबद्ध तरीके से रोजगार मिलेगा. यमुना प्राधिकरण के फैसले के बाद परियोजना के जमीन आवंटन की दिशा में औपचारिक प्रक्रिया पूरी हो गई है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved